प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को बरेली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मुलायम सिंह यादव ने इस बात का आश्वासन दिया है कि आगामी चुनावों से पहले अखिलेश यादव मान जाएंगे, उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने यह भी कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी के नेता नहीं मानते हैं तो वह खुद प्रसपा के चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे। बताते चलें कि शिवपाल इन दिनों रथयात्रा लेकर निकले हैं।

शिवपाल यादव ने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान भी दोहराई थी। उन्होंने बताया था कि परिवार में चल रहे तनातनी के बीच मैंने एक बार मुलायम सिंह यादव से अनुरोध किया था कि एक बार अखिलेश को बुलाकर समझा दें, तब नेता जी ने हमसे कहा था कि अगर अखिलेश यादव मेरी बात मानते हैं तो ठीक है.. नहीं तो हम तुम्हारा प्रचार कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि मैंने मुलायम सिंह यादव के कहने पर ही नई पार्टी बनाई थी।

इतना ही नहीं शिवपाल यादव कई मंचों से बार-बार यह कह चुके हैं कि अगर अखिलेश हमसे बात करते हैं तो हम उनकी पार्टी के साथ ही गठबंधन करेंगे। शिवपाल ने 28 सितंबर को कहा था कि, उन्होंने सपा से समझौते का प्रस्ताव भेजा है। अगर 11 अक्टूबर तक जवाब नहीं आया तो वह अपनी चुनावी तैयारी में जुट जायेंगे। फिलहाल शिवपाल और अखिलेश में अभी बात नहीं बन पाई है, और दोनों अपनी चुनावी यात्राओं पर निकल पड़े हैं।

दूसरी तरफ अखिलेश भी छोटे दलों के साथ अपने परिधि को बढ़ाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पूर्वांचल के राजभर मतदाताओं में अच्छा-खासा प्रभाव रखने वाली सुभासपा ने आगामी राज्य विधानसभा चुनाव गठबंधन कर लड़ने का औपचारिक ऐलान किया। साथ ही, दोनों दलों ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ ‘खदेड़ा होवे’ का आह्वान किया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच ठन गई थी। कई दिनों तक चले पारिवारिक ड्रामे का असर चुनावों पर भी देखने को मिला था। इसके बाद से अखिलेश इस विषय पर चुप्पी साधे बैठे हैं, वहीं चाचा शिवपाल सार्वजनिक तौर पर साथ आने की बात कई बार कह चुके हैं।