भारतीय जनता पार्टी के साथ रहकर भी अक्सर विरोधी सुर अलापने वाली शिवसेना ने लोकसभा चुनाव से पहले फिर तकरार वाला बयान दिया है। महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर कयासों के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने मुंबई में हुई पार्टी मीटिंग के बाद कहा, ‘हम महाराष्ट्र में बिग ब्रदर हैं, हम बिग ब्रदर थे और बिग ब्रदर रहेंगे।’ सोमवार को सुबह ही दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे की खबर सामने आई थी।
‘राफेल और सूखे पर हुआ मंथन’: पार्टी मीटिंग के संबंध में जानकारी देते हुए राउत ने कहा, ‘हमने महाराष्ट्र में सूखे और राफेल के मुद्दे पर मंथन किया। उद्धव ठाकरे जी ने गरीब सवर्णों को दिए जाने वाले 10 फीसदी आरक्षण में से आठ लाख रुपए सालाना आय के कोटे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इनकम टैक्स से राहत मिलनी चाहिए क्योंकि आप ही (मोदी सरकार) ने उन्हें गरीब बताया है।’
सीट शेयरिंग का संभावित फॉर्मूलाः सोमवार को सूत्रों के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवसेना और बीजेपी दोनों महाराष्ट्र में 50-50 के फॉर्मूले पर आगे बढ़ सकते हैं। यानी राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से दोनों को 24-24 सीटों मिल सकती हैं। हालांकि रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि शिवसेना को बीजेपी की तुलना दो सीटें ज्यादा मिल सकती हैं। दूसरी तरफ संजय राउत ने 50-50 के फॉर्मूले से सीट शेयरिंग की बात को खारिज कर दिया है।
अलग-अलग लड़े थे पिछले दो बड़े चुनावः उल्लेखनीय है कि लंबे समय से भाजपा की साथी शिवसेना ने महाराष्ट्र के पिछले विधानसभा चुनाव और मुंबई निकाय चुनाव साथ छोड़ दिया था। दोनों चुनाव अलग लड़े गए थे लेकिन बाद में गठबंधन में ही सरकार बनी थी। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव अलग-अलग भी लड़ सकती हैं।

