शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार (16 जून) को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पार्टी के 18 नवनिर्वाचित सांसदों के साथ अस्थायी रामलला मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हिंदुवादी सरकार है, सबका मानना है मंदिर बनना चाहिए तो मंदिर बनकर ही रहेगा। बता दें कि उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य और शिव सेना के 18 नवनिर्वाचित सांसद भी थे। इसके बाद वह मुंबई के लिए रवाना हो गए।
यह बोले उद्धव ठाकरे: रामलला के अस्थायी मंदिर के दर्शन करने के बाद शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंदिर बनने को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र में अब हिंदुवादी सरकार है। अब सबका मानना है कि राम मंदिर बनना चाहिए तो मंदिर बनकर ही रहेगा।’’
विधानसभा चुनाव पर नजर: गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं। ठाकरे की अयोध्या यात्रा को राम मंदिर मुद्दे को लेकर भाजपा पर दबाव बनाने की शिवसेना की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, शिवसेना ने कहा है कि ठाकरे के दौरे को चुनावी नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए। पार्टी के नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि ठाकरे ने नवंबर में कहा था कि वह चुनाव के बाद दोबारा अयोध्या आएंगे। इसके चलते ही वह यहां आए। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पिछले सप्ताह पूजा करने के लिए अस्थायी रामलला मंदिर पहुंचे थे।
National Hindi News, 16 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
Bihar News Today, 16 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई: लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद उनकी यह यात्रा विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के लिए समर्थन दोहराने पर केंद्रित थी। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल को लेकर उच्चतम न्यायालय में मामले की सुनवाई चल रही है।