लोकसभा चुनाव 2019 को सभी पार्टियों ने कमर कस ली। ऐसे में बयानों और गठबंधन का सिलसिला भी बढ़ गया है। ऐसे में बता दें कि  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गठबंधन का आधिकारिक ऐलान सोमवार को किया। इस बात की जानकारी दोनों पार्टियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी। पीसी के दौरान सीएम देवेन्द्र फड़णवीस भी मौजूद रहे। भाजपा- शिवसेना के गठबंधन की खबर के बात से ही उनपर सियासी हमला होना शुरू हो गया है। ऐसे में विपक्षी पार्टियों दोनों पर ही जमकर वार कर रही हैं। इस लिस्ट में मनसे का नाम भी शामिल है।

डरी हुई है भाजपा: भाजपा- शिवसेना के गठबंधन पर एनसीपी के नेता जितेन्द्र ने हमला करते हुए कहा कि ये इनकी पहले से ही योजना था। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन फिर भी कितनी डरी हुई है। उसने 80 फीसदी सीट शिवसेना को दे दी। पांच साल में एक दूसरे के इन्होंने इतने कपड़े फाड़े की पूरा महाराष्ट्र नंगा हो गया। शिवसेना ने भाजपा के लिए क्या नहीं लिखा, खुद कहा था कि चौकादीर चोर है।

एनसीपी ने लगाए पोस्टर: जहां सोमवार को भाजपा- शिवसेना का गठबंधन हुआ तो वहीं मंगलवार को राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने पोस्टर्स लगाए और दोनों पार्टियों पर हमला किया। ये पोस्ट दादर के सेना भवन सहित शिवसेना दफ्तर के सामने मुंबई में और कई जगह लगाए गए। पोस्टर में गठबंधन और सत्ता की लालच को लेकर शिवसेना पर निशाना साधा गया।

मनसे का शिवसेना पर तीखा हमला: भाजपा- शिवसेना के गठबंधन पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने जनता और शिवसेना के कार्यकर्ताओं को धोखा दिया है। ऐसे में उद्धव ठाकरे पर 420 का मामला दर्ज हो। शिवसेना ने महाराष्ट्र की जनता की पीठ पर छुरा घोंपने का काम किया है।