झारखंड के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र लेने के लिए एक उम्मीदवार निर्धारित शुल्क दस हजार रुपए में से 6300 रुपए सिक्के के रूप में ले आया। इससे वहां बड़ी अजीब स्थिति पैदा हो गई। ड्यूटी पर तैनात नजारत कर्मी ने पहले तो उसे लेने से इंकार कर दिया, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देश पर उन्हें उसे लेना पड़ा। एक-एक रुपए के सिक्के में 6300 रुपए को गिनने में कर्मचारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। यह मामला चर्चा का विषय बना रहा।
2014 में भी लड़ चुके हैं चुनाव :शिवसेना की ओर से उम्मीदवार मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि वह चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र खरीदने आए हैं। वह 2014 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार शिवसेना ने उन्हें टिकट दिया है। वह जीत के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। बताया कि 2014 में चुनाव हारने के बाद से ही वह इस बार के चुनाव की तैयारी में लग गए थे। कहा कि गरीब परिवार से होने की वजह से प्रतिदिन अपनी कमाई का एक हिस्सा जमा कर रहे थे। पांच साल के अंदर उन्होंने एक लाख दस हजार रुपए एक-एक सिक्का से जमा किया है। वह नामांकन पत्र खरीदने के लिए 6300 सिक्के लेकर आए जबकि बाकी राशि चुनाव के दौरान खर्च करेंगे।
Hindi News Today, 11 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
सिक्का गिनने में करनी पड़ी मशक्कत : सिक्का लेकर नामांकन पत्र खरीदने पहुंचने पर कर्मचारियों ने उसे लेने से इंकार कर दिया। मनीष ने जब बताया कि मेरे पास यही है तो नाजिर अमित कुमार ने रिटर्निंग ऑफिसर (RO) से सलाह ली। आरओ प्रदीप कुमार के निर्देश पर नाजिर को सिक्के लेने पड़े। मनीष ने बताया कि जबसे नोटबंदी हुई है, उसके बाद से एक-एक का सिक्का लोग लेने से कतराते हैं। उसी सिक्के को उन्होंने प्रतिदिन जमा करना शुरू किया। नामांकन पत्र देने से पहले नजारत के सभी कर्मी सिक्के गिनने में लगे रहे। हजारों सिक्कों की गिनती में नजारत कर्मियों को खासा पसीना बहाना पड़ा। उन्होंने बताया कि नोट गिनने की मशीन तो उपलब्ध है परंतु सिक्के गिनने की मशीन नहीं है जिस कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है। सिक्के मान्य हैं और उन्हें प्रत्याशी को वे वापस भी नहीं कर सकते।
राज्य में पांच चरणों में हो रहे हैं चुनाव : गौरतलब है कि झारखंड में 30 नवंबर को पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में सात दिसंबर को 20 सीटों पर वोटिंग होगी। 12 दिसबंर को तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि चौथे चरण में 16 दिसंबर को 15 सीटों पर मतदान होंगे। इसके बाद पांचवें यानी आखिरी चरण में 20 दिसंबर को 16 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 23 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे।

