शिव सेना का कहना है कि भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के साथ उनका गठबंधन का फैसला सही था। बता दें कि ये बात मंगलवार (26 फरवरी) को भारतीय वायु सेना की ओर से बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक के बाद कही गई। एयर स्ट्राइक के बाद शिव सेना के कुछ नेताओं ने कहा कि पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन का फैसला एक समझदारी वाला फैसला था।

क्या बोले शिवसेना के मंत्री: शिव सेना के केबिनेट मंत्री ने कहा- आज हमने राहत की सांस ली है। हम भगवान का शुक्रिया करते हैं कि हमने चुनाव से पहले भाजपा के साथ गठबंधन किया। ऐसे में पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने पर वायु सेना का हमला देश में राजनीति को नए तरीके से परिभाषित करने के लिए तैयार है। ऐसे में हम (शिव सेना) भी भाजपा के साथ चुनाव में इसका लाभ उठा सकते हैं।

ठाणे एमएलए का क्या है कहना: ठाणे से शिव सेना विधायक ने कहा कि गठबंधन के अंदर जारी मतभेदों के बावजूद हम मानते हैं कि जब देश में मोदित्व मूड की बात आती है तो चुनावी गठबंधन जरूरी है। वहीं राष्ट्रवाद की लहर ने भाजपा को बढ़त दे दी है।

उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे थे विधायक: मंगलवार को भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक से खुश करीब 63 विधायक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे और भाजपा संग गठबंधन को लेकर खुशी जताई।

देश में अलर्ट: 26 फरवरी को हुई एयर स्ट्राइक के बाद आज सुबह पाकिस्तान के लड़ाकू विमान ने एयरस्पेस का उल्लंघन किया है। वहीं भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान का F16 ध्वस्त कर दिया है।