जलंधर के दीनदयाल उपाध्याय नगर इलाके में स्थित एक निजी स्कूल के बाहर मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने शिवसेना (उत्तर भारत) के नेता दीपक कंबोज को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना के समय कंबोज अपने बच्चों को स्कूल की छुट्टी के बाद घर लाने गए थे और स्कूल के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे।

जलंधर के पुलिस उपायुक्त संदीप शर्मा ने मौके पर बताया कि शिवसेना उत्तर भारत के नेता और जलंधर इकाई के अध्यक्ष दीपक कंबोज दोपहर बाद स्कूल के बाहर अपने बच्चों का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और उनके पैर में गोली मार दी और मौके से भाग निकले।

शर्मा ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हमलावरों ने हेलमेट और टोपी पहन रखी थी जिससे उनका चेहरा किसी ने नहीं देखा। हालांकि, स्कूल के आसपास स्थित आवासीय घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि दीपक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह पूछने पर कि क्या यह आतंकवादी हमला हो सकता है, पुलिस उपायुक्त ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। इस मौके पर पहुंचे पंजाब सरकार के मुख्य संसदीय सचिव और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केडी भंडारी ने कहा है कि मामले की जांच होनी चाहिए और यह पता चलना चाहिए कि कौन लोग हैं जो पंजाब में इस तरह के वारदात को अंजाम दे रहे हैं। भंडारी ने कहा कि दीपक ने हाल ही में उन्हें बताया था कि पाकिस्तान से उसे धमकी आई है। दीपक ने मुख्य संसदीय सचिव को पाकिस्तान का नंबर भी दिखाया था।

इस पर पुलिस उपायुक्त ने कहा कि दीपक और उनके पिता विनय जलंधरी को लगातार धमकियां मिलने पर सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाया गया है। विनय को चार जबकि दीपक के पास तीन सुरक्षा गार्ड है। मंगलवार को दीपक जब स्कूल आए हैं तो उनके साथ सुरक्षा गार्ड नहीं था। वह इस मामले की भी जांच करेंगे।