Shraddha Murder Case: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy CM Devendra Fadanvis) ने मंगलवार (20 दिसंबर) को ऐलान किया कि मुंबई पुलिस की वरिष्ठ अधिकारियों (Senior Police Officers) की एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। ये टीम श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) की जांच करेगी। डिप्टी सीएम ने बताया कि एसआईटी इस बात की भी जांच करेगा कि इस मामले में केस दर्ज (Case File) करवाने में इतनी देरी क्यों हुई?

Fadanvis ने की Fast Track Court में सुनवाई करवाने की मांग

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadanvis) ने ये भी कहा कि टीम इस बात की भी जांच करेगी कि कहीं श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) मामले में श्रद्धा की पहली शिकायत (Complaint) के वापस लेने के पीछे कहीं कोई राजनीतिक दबाव तो नहीं था। फडणवीस (Fadanvis) ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस बात की सिफारिश भी करेगी कि वो श्रद्धा मर्डर केस की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में करवाए।

Shraddha ने पहले भी की थी आफताब की शिकायत

दरअसल श्रद्धा के दोस्त ने पिछले दिनों मीडिया को बताया था कि श्रद्धा ने पहले भी आफताब के खिलाफ घरेलू हिंसा और प्रताड़ना के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने अपने दोस्तों को बताया था कि आफताब उसे बहुत मारता है उसके चेहरे पर चोट के निशान भी थे। वहीं जब इन बातों को मुंबई पुलिस से पूछा गया तो बातें सही पाई गईं थीं। मुंबई पुलिस ने बताया कि आफताब के खिलाफ श्रद्धा ने मार-पीट और जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन बाद में श्रद्धा ने ये शिकायत वापस ले ली थी। अब एसआईटी की टीम इस बात की भी जांच करेगी कि कहीं श्रद्धा ने वो शिकायत किसी राजनीतिक दबाव में तो वापस नहीं ली थी।

17 दिसंबर को हुई थी Video Conferencing के माध्यम से आफताब की पेशी

वहीं श्रद्धा मर्डर केस में 17 दिसंबर को आरोपी आफताब पूनावाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए अदालत में पेशी हुई थी। इस दौरान आफताब ने अदालत को बताया कि भले ही उसने वकालतनामा पर हस्ताक्षर कर दिए थे लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसकी ओर से जमानत अर्जी दाखिल की जाएगी। वकालतनामा एक दस्तावेज है जिसके द्वारा मामले में अभियुक्त अधिवक्ता को अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिकृत करता है।