PM Modi in Himachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे धनतेरस और दिवाली से पहले हिमाचल प्रदेश के लिए कई हजार करोड़ रुपये के उपहारों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ऊना में शुरू की गईं फार्मा, शिक्षा और रेल परियोजनाओं से क्षेत्र के विकास पर सकारात्मक असर पड़ेगा। इस कार्यक्रम में जब पीएम मोदी पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने नारा लगाया देखो-देखो कौन आया शेर आया शेर आया। ये वीडियो बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल शेयर किया, जिस पर लोगों के रिएक्शन भी खूब आए।

पीएम मोदी के इस वीडियो पर आरबी सिंह रघुवंशी ने यूजर ने कमेंट किया और लिखा-नौकरी पेंशन खतम करने आया है। वहीं, एक और यूजर ने लिखा-आदरणीय शेर को पश्चिम बंगाल में भी भेज देना कृपया। वह पर रोज हिन्दू मारे जा रहे हैं। एक और यूजर ने कमेंट किया- पहला शेर देखा जो कभी मीडिया के सामने नहीं आया ओर सच से डरता है आरोपी बचाए गए। नीतीश शेखर नाम के शख्स ने लिखा-देखा देखा अडानी अंबानी का चाकर आया।

सोशल मीडिया पर आए तरह-तरह के कमेंट्स

बीजेपी की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो पर एक गुमनाम नाम के यूजर ने लिखा- रूस और यूक्रेन को लेकर संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव पर वोटिंग से दूर रहा भारत। एक तरफ पुतिन को नसीहत फिर जेलेसकी को फ़ोन, अब जब चुनाव का वक़्त आया तो वोटिंग दूरी। शेर अपना शेर ही है, यकीन हो आया है। जनता को बताया जाता है कि भारत विश्व की अगुवाई कर रहा है, विश्व मंच पर एक कोने पर बैठ जाना। एक और यूजर ने लिखा- आया नहीं लाया गया है वो भी झूठा प्रचार और पैसे के बल प़र! मिट्टी का या काग़ज़ का या फिर खिलौने वाला जैसा प्रतीत होता है क्योंकि चाइना छाती पर बैठा है और जुबान को सांप सूंघ गया हैं कि मुंह से नाम तक नहीं निकल रहा है उल्टा झूठ बोल रहे है कोई आया नहीं। इसी तरह के की कमेंट्स की ट्विटर पर बाढ़ सी आ गई है।

पीएम मोदी ने हिमाचल को दी हजारों करोड़ी की सौगात

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों हिमाचाल के दौरे पर हैं। यहां ऊना में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मेरी सरकार लोगों की जरूरतों को पूरा कर रही है, केंद्र और हिमाचल प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारें इन्हें समझने में नाकाम रही थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने ऊना में कहा कि डबल इंजन की सरकार हिमाचल प्रदेश के ऊना में बल्क ड्रग पार्क में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश में कच्चे माल की उपलब्धता और उत्पादन होने से दवाएं सस्ती होंगी।