बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पूर्व भाभी शीला सिन्हा का शव बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, 60 वर्षीय शीला शव गुड़गांव के पॉश सेक्टर 51 इलाके में स्थित उनके घर के फैन से लटकता हुआ मिला।
पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने बदबू आने की शिकायत की, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हवा सिंह ने बताया कि घर में दाखिल होने के लिए मुख्य दरवाजा तोड़ना पड़ा। हवा सिंह के मुताबिक, शीला की बेटी भारती अहमदाबाद में पढ़ती है जबकि उनका कारोबारी बेटा बेंगलुरु में रहता है। सूत्रों के मुताबिक, शीला सिन्हा की मौत करीब एक हफ्ते पहले हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, वह अकेले ही रहती थीं और घर में कोई नौकर नहीं था। शीला के पूर्व पति भारत सिन्हा लंदन में रहते हैं। दोनों करीब 25 साल पहले अलग हो गए थे।