Himachal Pradesh Shahpur Election Results 2022, sarveen chaudhary vs kewal singh pathania Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) कांगड़ा (Kangra) जिले में स्थित शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र (Shahpur Assembly Constituency) की बात करें तो यहां से कांग्रेस उम्मीदवार केवल सिंह (Keval Singh, Congress) को जीत मिली है, जबकि भाजपा उम्मीदवार सरवीन चौधरी(Sarveen Choudhary) को हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार केवल सिंह को 35,862 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार सरवीन चौधरी(Sarveen Choudhary) को 23,931 वोट मिले। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 1559 वोट मिले हैं।

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2012 में 72,593 थी। इस सीट पर 2007 से ही भाजपा का कब्जा था। इस सीट से सरवीन चौधरी(Sarveen Choudhary) भाजपा की विधायक थे। सरवीन चौधरी ने 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी मेजर मनकोटिया को हराया था। हालांकि अब मेजर मनकोटिया भाजपा का दामन थाम चुके हैं। भाजपा इसे अपने फायदे के तौर पर देख रही थी।

Himachal Pradesh Election Result Update Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates By-Election Assembly Election Results Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates

मालूम हो कि शाहपुर विधानसभा सीट पर पिछले तीन दशक से सरवीन चौधरी जीतती आ रही थीं। वहीं इस बार सरवीन चौधरी के खिलाफ कांग्रेस ने केवल सिंह पठानिया और आप ने अभिषेक ठाकुर को टिकट दिया था। शाहपुर सीट पर जहां ब्राह्मण और ठाकुर वोट काफी मायने रखते हैं तो वहीं इस निर्वाचन क्षेत्र में अनूसूचित जाति एवं जनजाति के करीब 28 फीसदी मतदाता हैं।

इसके अलावा शाहपुर विधानसभा में ओबीसी मतदाताओं की हिस्सेदारी 25 फीसदी है। राजपूत की बात करें तो वे 20 फीसदी और ब्राह्मण वोटर 12 फीसदी हैं।

अन्य दलों से कौन उम्मीदवार:

शाहपुर विधानसभा सीट से बसपा से बनारसी दास डोगरा, हिंदू समाज पार्टी से आशीष शर्मा और रमेश कुमार तथा जोगिंद्र सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे।

क्या है हिमाचल का चुनावी कार्यक्रम:

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर 2022 को हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों पर मतदान हुआ और वोटों की गिनती 8 दिसंबर 2022 को हुई।