Written by Arnabjit Sur

दिल्ली के शाहबाद में एक नाबालिग लड़की की दर्दनाक हत्या ने सबको हिलाकर रख दिया है। घटना का वीडिया सामने आने के बाद से वहां मौजूद लोगों पर सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने हत्यारे को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की और तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी क्यों नहीं दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25-30 मिनट तक नाबालिग की डेड बॉडी सड़क पर ही पड़ी रही,लेकिन किसी ने पीसीआर को कॉल तक नहीं की।

बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की की बॉडी सड़क पर एक कोने में 25-30 मिनट तक पड़ी थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। पुलिस को उसके एक मुखबिर से घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को रात को 9.35 पर घटना की जानकारी मिली, लेकिन वीडियो में घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग का समय रात में 8.45 था। उन्होंने कहा कि हादसे की जानकारी मिलने में 25-30 मिनट की देरी हुई है।

अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में भी वहां मौजूद कोई भी शख्स पीसीआर को कॉल करता नजर नहीं आया है। उन्होंने आगे कहा कि लड़की की बॉडी ऐसे ही सड़क पर पड़ी थी और जब हमारे मुखबिर ने उसे देखा तो इसकी जानकारी हमारे बीट स्टाफ को दी। इसके बाद तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “जब मैं घटनास्थल से गुजर रहा था, तो मैंने देखा कि एक लड़की जमीन पर बेजान पड़ी थी, आरोपी उस पर बड़ा सा पत्थर फेंक रहा था और लातों से उसकी पिटाई कर रहा था। उस वक्त वह बहुत गुस्से में था। उस समय वहां दो से तीन अन्य राहगीर भी थे… उस वक्त मैं काफी डर गया क्योंकि आरोपी के हाथ में चाकू था।”

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में लड़की की बॉडी पर चोट के 34 निशान मिले हैं, जिनमें से 20 चोटें चाकू से हमले की हैं। उन्होंने कहा कि लड़की का सिर इतनी तरह से जख्मी था कि उस पर चोट करके उसे एकदम नष्ट कर दिया गया था।

पुलिस ने आगे कहा कि घटना के तुरंत बाद आरोपी साहिल ने अपना फोन बंद कर दिया था और वह बुलंदशहर जाने वाली बस में सवार हो गया। पुलिस ने बताया कि साहिल की बुआ ने उसके पिता को जानकारी दी कि वह उनके साथ है। हालांकि, पुलिस पहले से ही साहिल के पिता और रिश्तेदारों के संपर्क में थी इसलिए यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसको पकड़ लिया।