दिल्ली के शाहबाद में खुलेआम नाबालिग की हत्या के मामले पर सियासत गरमाती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लव जिहाद बताया है। इस बीच मंगलवार (30 मई, 2023) को भाजपा के लोकसभा सांसद हंसराज हंस पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद भी की है और कहा कि वह परिवार को न्याय दिलाने में भी उनकी मदद करेंगे।
हंसराज हंस ने साक्षी के परिवार को 1 लाख रुपये का चेक दिया। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद हंसराज हंस ने मीडिया से बात करते कहा, “वो कमी तो हम पूरी नहीं कर सकते हैं, लेकिन आर्थिक मदद करेंगे। ये छोटा सा चेक है। दिखाना तो नहीं चाहिए लेकिन आप बोल रहे हैं तो दिखा देते हैं।” वहीं, साक्षी की मां ने एक बार फिर दोषी के लिए फांसी की सजा मांग की है।
उधर, इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और आप आमने-सामने आ गए हैं और एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और इसे लव जिहाद बताया है। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए। सचदेवा ने कहा, “शाहबाद में साहिल सरफराज द्वारा की गई एक हिंदू लड़की की नृशंस हत्या ने एक बार फिर दिखा दिया है कि लव जिहाद ने दिल्ली को फिर दहला दिया है।” उन्होंने कहा, “साहिल सरफराज के हाथ पर बंधा लाल कलावा साफ दर्शाता है कि वह सुनियोजित तरीके से काम कर रहे लव जिहाद गिरोह का सदस्य है।” सचदेवा ने केजरीवाल पर राजनीतिक तुष्टीकरण में शामिल होने का आरोप लगाया है।
वहीं, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने हत्या की तुलना श्रद्धा वालकर मामले से की है। उन्होंने कहा, “यह दर्दनाक हत्या दिल्ली में हुई है। श्रद्धा को अभी तक न्याय नहीं मिला है। न जाने कितनी और श्रद्धाएं इस क्रूरता का शिकार बनेंगी।” उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट में कहा, “दिल्ली में एक नाबालिग लड़की की दर्दनाक हत्या कर दी गई। यह बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं। पुलिस का कोई डर नहीं है। एलजी साहब, कानून-व्यवस्था आपकी जिम्मेदारी है, कुछ कीजिए।”