कांग्रेस नेता करण सिंह ने शुक्रवार( 23 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि वे अयोध्या में भगवान राम की ऊंची प्रतिमा बनाने की बजाए राम और सीता की दो मूर्तियों का निर्माण करें। इसी सिलसिले में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में लिखा, ‘श्री राम की ऊंची प्रतिमा के निर्माण के बजाए, आपको उस ऊंचाई को आधा कर देना चाहिए और श्री राम और सीता जी की दो मूर्तियां बनानी चाहिए। कम से कम इतने सालों के बाद सीता जी जैसी महान महिला को अयोध्या में अपना उचित स्थान तो मिलना चाहिए।’
कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में लिखा, ‘आपको याद होगा कि पिछले साल 12 दिसंबर को मैंने आपको पत्र लिखा था। मैंने आपको अयोध्या में श्री राम की प्रतिमा को लेकर पत्र लिखा था, लेकिन आपने मेरी बात को संज्ञान में नहीं लिया। मैं अपने पत्र में दोबारा उन बातों को लिख रहा हूं जो मैनें अपने पहले पत्र में लिखी थीं। श्री राम से शादी के तुरंत बाद सीता को वनवास झेलना पड़ा। इसके बाद रावण ने उन्हें अगवा कर लिया और श्रीलंका में बंदी बना लिया। इसके बाद युद्ध में भारी संख्या में वानर और राक्षस मारे गए थे। सीता को अग्निपरीक्षा से गुजरकर खुद को साबित करना पड़ा था। उनके खिलाफ अभद्र बातें की गई और उनको गर्भवती होते हुए भी फिर से वनवास पर जाना पड़ा। इसके बाद ऋषि वाल्मीकि के आशीर्वाद से सीता ने लव और कुश को जन्म दिया जिन्होंने रघुवंश कुल को आगे बढ़ाया। उन्होंने लिखा इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मुझे लगता है कि सीता जी के साथ आखिर में न्याय होना चाहिए।’
National Hindi News, 24 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5802522787001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Weather Forecast for States Today Live Updates: मौसम से जुड़ीं खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भगवान राम की ऊंची प्रतिमा बनाने का दिया प्रस्तावः कांग्रेस नेता करण सिंह ने आगे लिखा कि सीता को भूलने और केवल भगवान राम पर ध्यान केंद्रित करने की प्रवृति है। यह इस महान महिला के साथ जीवनकाल में हुए अन्याय के साथ एक और अन्याय होगा। बता दें इससे पहले जुलाई में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भगवान राम की 251 मीटर की देश की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव दिया था।