मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वाहन चोरी का एक नया तरीका सामने आया है। दरअसल यहां जिस शख्स ने गाड़ी बेची थी उसी ने वापस चुरा ली। इसके बाद जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो वहां से भी पीड़ित को निराशा ही हाथ लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शिकायतकर्ता से पुलिस ने कहा, ‘आपका आपसी मामला है, इसे बाहर ही निपटाएं।’
ये है पूरा मामलाः प्राप्त जानकारी के मुताबिक हबीबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिरुद्ध सिंह रघुवंशी ने रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करके सौरभ राज नाम के शख्स से कार खरीदी थी लेकिन कुछ दिनों बाद कार घर के बाहर से ही चोरी हो गई। अनिरुद्ध ने एग्रीमेंट के समय सौरभ को 1.60 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद 60 हजार रुपए किश्तों में चुकाए। बाकी रकम फाइनेंस कंपनी से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद चुकाने की बात हुई थी। अनिरुद्ध के मुताबिक सौरभ ने बिना बताए घर से कार उठा ली। उनका कहना है कि कार में उनके जरूरी दस्तावेज और सोने की चेन रखे थे।
अब यूं फंस गया खरीदारः अनिरुद्ध के मुताबिक, ‘सौरभ कार की चुकाई गई कीमत वापस करने के लिए थाने में बात करने को कह रहा है। दूसरी तरफ पुलिस कार्रवाई करने से इनकार कर रही है। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आवेदन लिया लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।’ इस मामले में डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। चोरी का आरोपी यदि दोषी पाया जाता है तो उसके साथ ही जिम्मेदार पुलिस कर्मी पर भी कार्रवाई की जाएगी।