गुरुग्राम के सेक्टर-49 में एक सिक्योरिटी गार्ड्स का एक टीनएजर को लेकर पिटाई का मामला सामने आया है। शनिवार (15 अक्टूबर) को एक 15 वर्षीय किशोर जब सेक्टर-49 की ऑर्किड पेटल सोसाइटी में लगा मेला देखने के लिए जा रहा था तो वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स ने मिलकर लाठी डंडों से किशोर की पिटाई कर दी। दरअसल इस हाउसिंग सोसायटी में दीपावली का मेला लगा हुआ था। कथित तौर पर सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे वहां जाने से रोका ही नहीं बल्कि उसे लाठी-डंडों से मारा भी।

किशोर की पिटाई के मामले में सेक्टर-50 के पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम के तहत उन सभी सिक्योरिटी गार्ड्स के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है। मार-पीट का ये मामला ऑर्किड पेटल सोसाइटी के गेट पर हुई थी। ये मामला शाम साढ़े सात बजे के आस पास का है। ये लड़का पास की ही वैली व्यू एस्टेट सोसाइटी में रहता है। लड़के की मां ने बेटे की पिटाई के बाद पुलिस शिकायत दर्ज करवाई।

ये सोसायटी का इंटर्नल प्रोग्राम थाः RWA

वहीं इस बीच, सोसायटी के रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने किशोरी के साथ मारपीट की बात से इनकार किया है। सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष परवीन कुकरेजा ने कहा,“सोसाइटी में प्री-दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया था। यह केवल सोसायटी के निवासियों के लिए एक आंतरिक कार्यक्रम था। किसी भी बाहरी व्यक्ति को अनुमति नहीं दी गई थी और बाहरी लोगों को इस आयोजन के लिए ऐसा कोई निमंत्रण नहीं भेजा गया था।”

किसी नाबालिग को पीटा नहीं गयाः RWA

कुकरेजा ने आगे बताया, “शनिवार को 50-60 से अधिक किशोर और युवक सोसायटी के एंट्री गेट पर इकट्ठा हो गए और जबरदस्ती सोसायटी में घुसने की कोशिश की। सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोका और कहा कि वे बिना इजाजत के प्रवेश नहीं कर सकते। हंगामे में इधर-उधर धक्का-मुक्की भी हुई, जिससे हाथापाई हो गई। किसी नाबालिग को पीटा नहीं गया। इस घटना में एक या दो सुरक्षा गार्डों पर हमला किया गया और उन्हें मामूली चोटें आईं। अगर बाहरी लोगों की भीड़ बिना अनुमति के समाज में घुसने और घुसने की कोशिश करती है, तो स्वाभाविक रूप से गार्ड उन्हें रोक देंगे।”

आरोपी सिक्योरिटी गार्ड फरार, पुलिस कर रही तलाश

वहीं पीड़ित किशोर की मां ने बताया कि इसके बाद वहां तैनात गार्ड बेटे के साथ गाली-गलौज करने लगे। जब मेरे बेटे ने इसका विरोध किया तो सोसायटी के और गार्ड भी वहां पहुंच गए और उन सब ने मिलकर मेरे बेटे को पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने ये भी बताया कि वो मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पीड़ित किशोर की मां ने गुरुग्राम सेक्टर-50 के थाने में मामला दर्ज करवाया है। वहीं थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया है,”मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी सिक्योरिटी गार्ड फरार हैं और हम उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं।”