उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया है। सेकेंडरी एजुकेशन के डॉयरेक्टर द्वारा जारी किए आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में अब सेकेंडरी क्लास सबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित की जाएंगी। अभी तक इन कक्षाओं का समय सुबह 8.30 से दोपहर 2.50 था।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदला गया था। 27 दिसंबर के एक आदेश के अनुसार, गाजियाबाद में कक्षा 1 से कक्षा की क्लास सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया था। मथुरा में भी ऐसा ही आदेश जारी किया गया था। राज्य के ज्यादातर जिलों में ठंड की वजह से अभी प्राइमरी कक्षाओं का अवकाश घोषित कर दिया गया है।