ठंड के मौसम के कारण लखनऊ जिले के सभी बोर्ड संचालित स्कूल प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8वीं तक 6 जनवरी 2024 तक बंद कर दिए गए हैं। लखनऊ के स्कूल सोमवार 8 जनवरी 2024 को फिर से खुलेंगे। इसके अलावा लखनऊ में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों में बदलाव किया गया है। अब स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे खुलेगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि आदेश का पालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई समेत सभी स्कूलों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। हालांकि बेसिक शिक्षा परिषद समेत कई स्कूलों में ठंडियों का अवकाश शुरू हो चुका है और निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कि शाहजहाँपुर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे यह राज्य का सबसे ठंडा स्थान बन गया। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहने और कुछ स्थानों पर हल्के से घना कोहरा रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले 24 घंटों से शीतलहर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड जारी है।
नोएडा में भी स्कूल बंद करने के आदेश जारी
गौतम बुद्ध नगर में कक्षा 8वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में छह जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले के नर्सरी से आठवीं तक के छह जनवरी तक बंद रहेंगे। परिषदीय स्कूलों में पहले से ही 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है। परिषदीय स्कूल 15 जनवरी से नियमित तौर पर खोले जाएंगे।
शामली में भी बंद हुए स्कूल
वहीं शामली में भी शीतलहर और सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों में दो से लेकर चार जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है। शामली के बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएस शाक्य ने कहा कि जो भी स्कूल संचालक आदेश का उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के हित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।