दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर कहा कि राजधानी में शनिवार से स्कूल, कालेज व शिक्षण संस्थान खुलेंगे। आदेशों में बताया गया है कि वायु गुणवत्ता आयोग के दिशा-निर्देश पर यह पहल की गई है। छठी से ऊपर की कक्षा में बच्चों को अब स्कूल में बैठकर प्रत्यक्ष तौर पर शिक्षण दिया जा सकेगा। राज्य सरकार ने सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी के विद्यालयों को खोलने के आदेश दे दिए हैं।
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में हुई बढ़ोतरी पर भी आफिस बंद और स्कूल खुले रखने पर अदालत ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी। इसके बाद ही दिल्ली सरकार की ओर से शिक्षण संस्थानों को बंद किए जाने का निर्णय लिया गया था। दिल्ली सरकार के अतिरिक्त निदेशक डाक्टर रीता शर्मा की ओर से जारी आदेशों में कहा गया कि इस संबंध में स्कूल प्रबंधन समिति, छात्रों व अभिभावकों को भी इन आदेशों की सूचना दी जाए। बीते दिनों में दिल्ली में वायु गुणवत्ता के स्तर में सुधार दर्ज किया गया है। आयोग की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार ने तुरंत स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है।
ज्ञात हो कि इस मामले में दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को एक पत्र भेजा था। इसके माध्यम से स्कूलों को जल्द से जल्द खोलने की मांग की गई थी। यह पत्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष अनुराग कुंडु ने वायु गुणवत्ता आयोग के अध्यक्ष एम एम कुट्टी को 13 दिसंबर को भेजा था। पत्र में वायु गुणवत्ता स्तर में आए सुधार को आधार बनाया गया था और स्कूल खोलने की
मांग की थी।
