अगर आप दिल्ली के मतदाता हैं और मतदान करने के बाद स्याही वाली उंगली दिखाकर निर्धारित किए गए दिल्ली के 171 रेस्तरां में छूट पा सकते हैं। इससे पहले मुंबई वालों को ऐसी योजना का लाभ मिल चुका है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर दिल्ली वालों में मतदान को लेकर उत्साहित करने के लिए इस पहल को दिल्ली में भी लागू किया है। ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ के नाम से एक प्रोत्साहन योजना लाई है।
पश्चिमी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी किन्नी सिंह ने बताया कि इसके तहत वोट डालने वाले लोग विभिन्न होटलों और रेस्तरां से छूट का लाभ उठा सकते हैं। दिल्ली के तमाम होटलों और रेस्त्रां में छूट का लाभ 25 और 26 मई यानी इस हप्ते के आखिरी दो दिन लिया जा सकता है। इसके लिए वोटर्स को स्याही लगी उंगली दिखानी होगी, साथ ही अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद वो 10 से 20 फीसद तक का छुट ले सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो शनिवार को चार बजे सुबह से
दिल्ली में 25 मई को मतदान के दिन मेट्रो ने अपने समय सारणी में बदलाव किया है। जिससे जनता और अधिकारियों को सहूलियत हो। डीएमआरसी ने जारी बयान में बताया है कि 25 मई को सुबह 4 बजे से ही मेट्रो की सेवाएं शुरू हो जाएंगी। शनिवार सुबह 6 बजे तक यह सेवाएं 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी।
मतदान के दिन सदर बाजार बंद रखने का फैसला
नई दिल्ली: फेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन ने दिल्ली में मतदान वाले दिन सदर बाजार बंद रखने का फैसला किया है। एसोसिएशन प्रमुख परमजीत सिंह पम्मा व कार्यकारी अध्यक्ष राकेश यादव ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर 25 मई को सदर बाजार बंद रखने का ऐलान किया। परमजीत सिंह पम्मा ने कहा बड़ी चिंता की बात है कि लोग मतदान कम हो रहे हैं। व्यापारियों को काम पर आने की चिंता न सताए इसलिए बाजार को बंद रखने का फैसला किया गया है।