Satyendar Jain in Tihar Jail: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने अपनी जमानत की याचिका पर जल्द सुनवाई की अर्जी वापस ले ली है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी एक याचिका पर जल्द विचार करने से इंकार कर दिया। इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सत्येंद्र जैन द्वारा जमानत याचिका पर शीघ्र सुनवाई के लिए दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के आदेश को चुनौती दी गई थी।

वहीं अब जैन ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम हाई कोर्ट को तारीख बदलने का आदेश नहीं दे सकते हैं। बता दें कि जल्द सुनवाई को लेकर ईडी ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद सत्येंद्र जैन ने अपनी याचिका वापस ली है। मालूम हो कि दिल्ली हाईकोर्ट में 20 दिसंबर को सत्येंद्र जैन की याचिका पर सुनवाई होगी।

Supreme Court से मनीष सिसोदिया को झटका:

सोमवार (12 दिसंबर) को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। दरअसल असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दाखिल किया था। जिसके खिलाफ मनीष सिसोदिया गुवाहाटी हाई कोर्ट पहुंचे थे लेकिन वहां उन्हें राहत नही मिली थी। उसके बाद सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

बता दें कि अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के वकील द्वारा पेश की गई दलीलों को खारिज कर दिया और उनकी याचिका को स्वीकार नहीं किया। वहीं इसकी जानकारी देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के वकील नलिन कोहली ने कहा कि अब सिसोदिया को गुवाहाटी (Guwahati) में हुए मुकदमे के नतीजे भुगतने होंगे।

Manish Sisodia on Himanta Biswa Sarama: सिसोदिया का क्या था आरोप:

बता दें कि एक प्रेस वार्ता के दौरान मनीष सिसोदिया ने हिमंत बिस्वा सरमा पर आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी के दौरान सरमा ने असम के लिए कथित तौर पर अपनी पत्नी की फर्म से महंगे दाम पर पीपीई किट खरीदी थी।