महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बागी तेवरों के कारण घमासान मचा हुआ है। एकनाथ शिंदे गुवाहाटी के होटल रेडिशन ब्लू में मौजूद हैं और उनका दावा है कि पार्टी के 40 विधायक उनके साथ हैं। इसके बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट गहराने लगा है। वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत ने विधानसभा भंग होने के संकेत दिए हैं।

संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि ताजा परिस्थितियां विधानसभा भंग होने की तरफ ले जा रही हैं। इसके बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे कैबिनेट की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश भी कर सकते हैं।

दूसरी तरफ, शिवसेना ने अपने 12 विधायकों को मुंबई के एक होटल में शिफ्ट कर दिया है। नवनियुक्त विधायक दल के नेता अजय चौधरी का कहना है कि शिवसेना ने 12 विधायकों को लोअर परेल के सेंट रेजिस होटल में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।

महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बागी तेवरों ने उद्धव सरकार को संकट में डाल दिया है। एकनाथ शिंदे पहले पार्टी के कुछ विधायकों को लेकर सूरत पहुंचे थे, जिसके बाद वे असम के गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। उनका दावा है कि शिवसेना के 40 विधायक उनके समर्थन में हैं और साथ ही कुछ निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी उनको प्राप्त है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए शिंदे ने दावा किया कि उनके पास शिवसेना के 37 से अधिक विधायकों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि सभी से बात करने के बाद ही आगे के बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा।

दूसरी तरफ, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर बुधवार सुबह एनसीपी के कई नेताओं ने मुलाकात की। जबकि, कांग्रेस भी अपने विधायकों के साथ बैठक करने जा रही है। कमलनाथ को आलाकमान ने महाराष्ट्र भेजा है जो ताजा राजनीतिक हालात के मद्देनजर पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं।