कर्नाटक के बेंगलुरु में मंगलवार रात एक विवादित फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा भड़क गई। यहां उपद्रवियों ने एक विधायक के भतीजे पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए एक उनके घर का घेराव कर लिया। इतना ही नहीं प्रदर्शन के दौरान पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया। अब इस घटना पर राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने इशारों में तंज कसते हुए कहा, “मैं कभी-कभी सोचता हूं अभी तो ‘डरे हुए हैं’ तो ये हाल है। जब ‘निडर’ हो जाएंगे, तो क्या हाल होगा।”

पात्रा के इस पोस्ट पर उन्हें ट्विटर पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। सना इनायत शेख नाम की एक यूजर ने लिखा, “‘डर’ अरे गोबर तुम्हारी सरकार पैसों ओर अन्धभक्तों से चल रही है। देश की अर्थव्यवस्था सब खत्म करने पर तुले हुए हो ओर बात करते हो डराने की सुधर जाओ नहीं तो ऐसा एक वक्त आएगा कि जानता रोड पे नंगा कर मारेगी।” पवन नाम के एक यूजर ने कहा, “डर भी तुम ही फैला रहे हो और उकसा भी तुम ही रहे हो। कभी कभी सोचता हूं कि ये व्यक्ति यदि काम करने लगे तो भारत का कितना भला होगा क्योंकि…बैठा ठाला दिमाग शैतान का घर होता है।”

हालांकि, जहां एक तरफ ट्विटर पर लोगों ने पात्रा का विरोध किया, तो वहीं एक धड़े ने उनका समर्थन भी किया। @Bhumiharrai36 ट्विटर हैंडल ने लिखा, “पैगंबर के खिलाफ एक टिप्पणी से मुसलमानों द्वारा दलित सांसद का घर फूक दिया गया थाने जला दिए गए गाड़िया आग के हवाले कर दी गयी लेकिन मजाल है किसी ने अवार्ड वापस किया हो या मोमबत्ती मार्च निकाला हो अथवा किसी ने भारत छोड़ने की धमकी दी हो खास बात यह है कि दलित ठेकेदार भी गायब है ..!”

एक अन्य यूजर ने इस मामले में कांग्रेस को घेरा। इसमें लिखा, “अपने ही पार्टी के दलित MLA अखंड एस मूर्ति के घर को कांग्रेस का ही दूसरा MLA जमीर अहमद खान फूंक देता है, पुलिस कंप्लेंट देता है, भीड़ के साथ पुलिस हर हमला बोल देता है, फिर भी कांग्रेस चुप है। राहुल जी चुप है। क्यों? आज उनके भ्रामक सेकुलरिज्म का कड़वा सच सामने आया है।”

बता दें कि बेंगलुरु में हिंसा भड़कने के बाद से तनाव जारी है। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग तकर करनी पड़ी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों ने देर रात ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई। इस हिंसा में 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इनमें एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं।