मंगलवार रात को कांग्रेस के मुख्य कार्यालय के बाहर राहुल गांधी- प्रियंका- रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर्स लगाए गए थे। जो आज सुबह हटा दिए गए। इस बात को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तीखा हमले करते हुए राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा को क्रिमिनल बताया है। यही नहीं इसके साथ ही संबित ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस का एजेंडा है।
क्या बोले संबित पात्रा: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तीखा हमले करते हुए कहा- 2 अपराधियों के पोस्टर कांग्रेस कार्यालय के सामने लगाए गए हैं। दोनों ही जमानत पर हैं; क्रिमिनल नंबर 1 राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड केस के सिलसिले में और क्रिमिनल नंबर 2 रॉबर्ट वाड्रा जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में आज ईडी के सामने पेश होना है।
वाड्रा का काला पैसा: संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रियंका के पति रॉबर्ट पर वार करते हुए कहा कि वाड्रा के काले पैसे के गोरख धंधे ईडी के सामने आ रहे हैं। वाड्रा ने 2009 के पेट्रोलियम डील और डिफेंस डील के जरिए दलाली की है। ये डील यूपीए 1 के कार्यकाल के दौरान हुई। इस डील में दलाली का पैसा सिंटेक इंटरनेशनल को मिला है। ये कंपनी संजय भंडारी की है जो कि वाड्रा के सहयोगी हैं। संबित ने कहा कि इस डील में वाड्रा को 19 लाख पाउंड की दलाली मिली है। ऐसे में हम जानना चाहते हैं कि रोडपति से लेकर करोड़पति तक का ये सफर कैसे तय किया।
बेल परिवार के पोस्टर्स भारत के लोगों के दिल में छपे हैं: संबित ने गांधी परिवार को बेल परिवार कहते हुए निशाना साधा और कहा कि इस बेल परिवार के पोस्टर्स भारत के लोगों के दिल में छपे हैं। हम सभी राहुल के जीजा के बारे में जानते हैं, जो बेल पर बाहर हैं।

