Sambhal Latest Updates: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा थम चुकी है, लेकिन जमीन पर अभी भी तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है। पुलिस की कार्रवाई जारी है, कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है, कई की होने वाली है। अभी भी चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगा सभी की पहचान करने की कोशिश हो रही है। योगी सरकार ने भी एक जांच कमेटी गठित कर मामले को लेकर अपनी प्राथमिकता दिखा दी है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में एक अहम सुनवाई हुई थी। इसके ऊपर इंटरनेट सेवाओं को भी फिर बहाल कर दिया गया है। संभल हिंसा के 5 लेटेस्ट अपडेट यहां जानते हैं-

  1. 1) पहला अपडेट सुप्रीम कोर्ट ने संभल मामले में सुनवाई करते हुए शुक्रवार को ट्रायल कोर्ट के सर्वे पर रोक लगा दी है। यहां तक कहा गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट अब इस मामले में तीन दिन के अंदर में सुनवाई करेगा।

2) दूसरा अपडेट– सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को भी कहा है जो सर्वे रिपोर्ट इस समय ली गई है, उसे सील ही रखा जाएगा। जब तक कोई नया आदेश पारित नहीं होता, उस सर्वे को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।

3) तीसरा अपडेट– इंटरनेट सर्विस जो पिछले कई दिनों से संभल में बंद चल रही थीं, अब उसे फिर बहाल कर दिया गया है, स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है।

4) चौथा अपडेट– जुमे की नमाज को देखते हुए संभल में भारी पुलिस फोर्स तैनात थी। चप्पे छपे पर सीसीटीवी कैमरा लगे थे, इस वजह से किसी भी तरह का बवाल नहीं हुआ और शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने नमाज अदा की।

5) पांचवा अपडेट– मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने इस मामले में कस्टडी में ले लिया है। असल में वे संभल जाने वाले थे, उन्हें मृतकों के परिजनों से मुलाकात करनी थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया है।

अब इस मामले में राजनीति भी काफी देखने को मिल रही है। विपक्ष एक तरफ अगर पूरी तरह प्रशासन और पुलिस को जिम्मेदार मान रहा है, पुलिस की दलील है कि जिन लोगों की मौत भी हुई है वो उनकी गोली से नहीं बल्कि देसी पिस्तल से हुई है। इसी वजह से यह मामला अभी तक शांत नहीं पड़ पाया है। संभल की एक और ऐसी ही खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें