Samastipur Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। बिहार में समस्तीपुर जिले की समस्तीपुर विधानसभा सीट चुनाव के दौरान खूब चर्चा में रही। यह सीट इसलिए भी चर्चा में रही क्योंकि यह आरजेडी का गढ़ मानी जाती है। पिछले तीन चुनाव से समस्तीपुर में राजद के अख्तरुल इस्लाम शाहिन चुनाव जीत रहे हैं। लेकिन इस बार उन्हें जेडीयू से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

कौन है उम्मीदवार?

2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने यहां पर करीबी मुकाबले में जीत हासिल की थी। समस्तीपुर विधानसभा सीट से राजद ने तीन बार के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं जेडीयू ने अश्वमेघ देवी को फिर से टिकट दिया है। जन सुराज ने मनोज कुमार सिंह को टिकट दिया है।

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
राजद अख्तरुल इस्लाम शाहिन
जेडीयू अश्वमेघ देवी
जन सुराजमनोज कुमार सिंह

पिछले चुनाव में चिराग बनें थे जेडीयू की हार का कारण

2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के अख्तरुल इस्लाम शाहिन को 68,507 वोट मिले थे। वहीं जेडीयू की अश्वमेघ देवी को 63,793 वोट मिले थे। इस प्रकार से राजद ने सीट पर 4,714 वोट से जीत दर्ज की थी। लेकिन चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को यहां पर 12074 वोट मिले थे। ऐसे में माना जाता है कि अगर चिराग ने बगावत न की होती, तो जेडीयू इस सीट पर जीत सकती थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
राजद अशोक कुमार68,507 (जीत)
जेडीयू अश्वमेघ देवी63,793
लोक जनशक्ति पार्टीमहेंद्र प्रधान12074

क्या है समस्तीपुर का जातीय समीकरण?

अगर हम समस्तीपुर के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर यादव और मुस्लिम वोटरों का दबदबा माना जाता है। इन दोनों वर्गों से ही यहां पर करीब 40 फीसदी वोटर आते हैं। राजद की जीत का यह बड़ा कारण भी है, क्योंकि दोनों वर्ग के वोटर महागठबंधन का वोट बैंक माने जाते हैं। वहीं अति पिछड़ी जातियों की संख्या भी यहां पर 30 फीसदी के करीब है।

आज की ताजा खबर। Bihar Election Result 2025 LIVE