समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) की तबीयत गुरुवार (4 अगस्त 2022) को अचानक बिगड़ गई। उन्हें तत्काल लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया है। 74 वर्षीय आजम खान को सांस लेने में तकलीफ को देखते हुए ICU में शिफ्ट कर दिया गया है।

मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बुधवार रात को सपा नेता आजम खान को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के ICU में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। आजम खान को पोस्ट कोविड सिम्पटम हैं। उन्हें निमोनिया है जो उनके फेफड़ों तक पहुंच गया है, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखे गए: पांच डॉक्टरों की टीम आजम की देखरेख में लगी है। मेदांता की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख दिलीप दुबे और उनकी टीम आजम का इलाज कर रही है। आजम खान को जरूरी जांचों के बाद क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार अगले 48 घंटे बेहद क्रिटिकल हैं। मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर जनरल डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान के सभी जरूरी टेस्ट ब्लड, यूरिन, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर , ऑक्सीजन लेवल समेत कई टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद उन्हें क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया है।

सांस लेने में दिक्कत: डॉ. कपूर ने कहा कि आजम खान के फेफड़ों में निमोनिया पाया गया है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इससे पहले भी सपा नेता को सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जेल से आने के बाद आजम खान ने अपने समर्थकों से कहा था कि उनकी तबियत ठीक नहीं है। आजम खान को 28 मई को अस्पताल के मेडिसिन डिपार्टमेन्ट में एडमिट कराया गया था।

गौरतलब है कि 27 महीने बाद आजम खान 20 मई 2022 को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। सीतापुर जेल में भी दो बार उनकी तबीयत खराब हुई थी। दोनों बार उन्हें लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था। मई 2021 में आजम खान को कोरोना संक्रमण हुआ था।