उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी गठबंधन में चल रही तनातनी बढ़ती जा रही है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर बार-बार अखिलेश यादव को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच सपा नेता उदयवीर सिंह ने राजभर को नसीहत दी है कि उन्हें अपनी पार्टी के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल तक योगी आदित्यनाथ को भीख मांगने की ट्रेनिंग देने की बात करने वाले राजभर को बताना होगा कि वो पहले झूठ बोल रहे थे या अब।

उदयवीर सिंह ने राजभर पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा “वो (राजभर) सुबह से शाम तक झूठ बोलते हैं। हमारी पार्टी के बयानों के आधे-अधूरे बयानों पर अपनी राय रखने की बजाय वो अपनी पार्टी पर ध्यान दें। पार्टी के जो वरिष्ठ नेता हैं, उन्हें क्या बताना है क्या कहना है, वो खुद सक्षम हैं। वो अपने बयान के बारे में खुद बताएंगे, उनकी व्याख्या करना हम प्रवक्ताओं का काम नहीं है।”

उन्होंने कहा कि पहले राजभर बीजेपी, पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ को भला-बुरा कहते रहते थे और अखिलेश को सबसे अच्छा नेता बताते थे। अब उनको ये बताना है कि वो पहले झूठ बोल रहे थे कि अब झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर योगी जी, मोदी जी, अमित शाह जी जहां वे मिल गए हैं, मामला अगर कुछ सैटल हो गया है तो सीधा बताएं जनता को क्या मूर्ख बनाते हैं। अगर नहीं हुआ है तो अपनी राजनीतिक लाइन पर रहें। बता दें कि पिछले दिनों ओपी रोजभर ने बसपा के साथ जाने की भी बात कही थी।

राजभर के बयानों को लेकर सपा नेता ने कहा कि राजभर जानते हैं कि फ्री में चर्चा में कैसे रहा जाए। और मीडिया उन्हें चर्चाओं में रखती है। उन्होंने कहा कि राजभर के नोन सीरियस बयान देते हैं और उनके बयान खुद में विरोधाभासी हैं।

वहीं, सुभासपा के साथ गठबंधन की बात पर उन्होंने कहा, “जब चुनाव होगा, तब गठबंधन की बात होगी। राजभर को ये बताना है कि जब अखिलेश और सपा इतनी खराब पार्टी है और बीजेपी इतनी अच्छी है कि उसमें कोई गुंडागर्दी नहीं है, तो गाजीपुर में उन्हें किसने दौड़ाया था और समाजवादी पार्टी को क्यों उनके साथ आंदोलन करना पड़ा।”