राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार से नाराजगी जताई है। पार्टी के नेता अबू आजमी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अल्पसंख्यक समुदाय की मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। दरअसल, राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी में शामिल सभी दलों ने शिवसेना के प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला किया है, जिसमें सपा भी शामिल है।
अबू आजमी ने ट्विटर पर लिखा, “सेक्युलर महाविकास अघाड़ी सरकार के मुख्य मंत्री जी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जो आज नए हिंदुत्व की बात कर रहे है उनसे महाराष्ट्र की जनता जानना चाहती है की ढाई साल के बाद भी माइनॉरिटी के किसी भी मुद्दे पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? इसका स्पष्टीकरण जनता को देना महाविकास आघाड़ी सरकार की जिम्मेदारी है।”
सरकार की कार्रवाई पर उठाए सवाल: अबू आजमी ने ट्वीट किए गए पत्र में लिखा, “आज महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार अपने ढाई साल पूरे कर चुकी है। सांप्रदायिक बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए महाविकास आघाड़ी की नींव एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत रखी गई थी। सभी जाति-धर्मों को साथ लेकर चलने की शर्त पर कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य सेक्युलर पार्टियों ने शिवसेना को समर्थन दिया था।”
क्या महाविकास अघाड़ी सरकार सेक्युलर: अबू आजमी ने पत्र में आगे लिखा कि पिछले ढाई सालों में कई बार आपको अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर खत लिखा लेकिन आपने एक बार भी जवाब नहीं दिया। इसके साथ ही अबू आजमी ने पूछा कि क्या महाविकास अघाड़ी सरकार सेक्युलर है या फिर अघाड़ी का चेहरा नए हिंदुत्व का है जिसकी बात उद्धव ठाकरे जी आजकल बार-बार कर रहे हैं।
कौन-कौन हैं चुनावी मैदान में: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, पूर्व विधायक अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महाडिक शामिल हैं। वहीं शिवसेना ने संजय राऊत और संजय पवार को टिकट दिया है। कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी और एनसीपी ने वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को उतारा है।