बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ महीनों से देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, शरद पवार सहित कई नेताओं से मुलाकात की है। इसी कोशिश में सीएम नीतीश ने विपक्षी एकता को लेकर पटना में 12 जून 2023 को एक बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वह 12 जून को बिहार के पटना में होने वाली विपक्षी पार्टी की बैठक में भाग लेंगे।

उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी हो सकते हैं शामिल

इससे पहले 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर को लेकर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा था कि वह पटना जाने के बारे में सोच रहे हैं। शिवसेना (यूटीबी) नेता संजय राउत ने कहा, “12 जून को नीतीश कुमार ने सभी बड़े नेताओं को जो भाजपा के साथ नहीं हैं और 2024 में परिवर्तन चाहते हैं उन सभी देशभक्त पार्टियों को निमंत्रण दिया है। उसमें उद्धव ठाकरे और पवार साहब भी हैं। मुझे लगता है हम पटना जाने के बारे में सोच रहे हैं।”

कांग्रेस भी लेगी बैठक में हिस्सा

वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पुष्टि कर दी है कि नीतीश कुमार की बैठक में उनकी पार्टी हिस्सा लेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी की तरफ से कौन जाएगा, ये तय होना अभी बाकी है। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी जैसे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के आने की संभावना भी जताई जा रही है। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के भी पहुंचने की स्वीकृति मिल चुकी है।

विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे नीतीश कुमार

इससे पहले नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व सांसद राहुल गांधी से दिल्ली जाकर मुलाकात की थी।

इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता मौलाना बदरुद्दीन अजमल समेत सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई माले के नेताओं के साथ मुलाकात की थी।