Ayodhya News in Hindi: अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने राम नवमी के अवसर पर रामजन्मभूमि स्थित राम मंदिर पहुंचकर परिवार सहित राम लला के दर्शन किए। न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अवधेश प्रसाद ने कहा कि उन्होंने देशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
उन्होंने ANI से बातचीत में कहा, “…आज मैंने अपने परिवार के साथ भगवान राम की पूजा अर्चना की। देश के नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। मैं देश की जनता को नमन करता हूं…”
न्यूज एजेंसी ‘भाषा’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि अवधेश प्रसाद ने अपने बेटे, बेटी और पोते-पोतियों सहित परिवार के सदस्यों के साथ VIP गेट संख्या 11 से परिसर में प्रवेश किया। राम जन्मभूमि आगमन के दौरान उन्हें VIP प्रोटोकॉल दिया गया।
यह पहली बार है जब अवधेश प्रसाद राम लला के दर्शन के लिए राम मंदिर पहुंचे हैं। ‘भाषा’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि लाल टोपी पहने अवधेश प्रसाद ने रामलला के दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “मैंने समाज में ‘गंगा-जमुनी’ संस्कृति को मजबूत बनाने, राम राज्य की स्थापना और राष्ट्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मैंने सांप्रदायिक सद्भाव और अनेकता में एकता की कामना की।”
Ayodhya News: राम की नगरी, राम की भक्ति… नवमी पर जगमगा उठी अयोध्या; 2 लाख दीये प्रज्वलित
योगी आदित्यनाथ ने राम नवमी पर क्या कहा?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के लोगों को रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम जीवन में मर्यादित आचरण और हर परिस्थिति में धैर्यवान होकर चुनौतियों से जूझने की प्रेरणा प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा, “आज की पावन तिथि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मदिन से भी जुड़ी है। प्रदेश के हर देवालय में अखंड रामायण का पाठ कल से शुरू हुआ है। अयोध्या धाम में भी उत्सव और उमंग का माहौल है। लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन प्रभु श्री रामलला के जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए अयोध्या धाम पहुंचे हुए हैं।”
सीएम योगी ने आगे कहा, “व्यक्तिगत जीवन हो या पारिवारिक जीवन, सार्वजनिक जीवन हो या राष्ट्रीय जीवन, सामाजिक रिश्ते हों या राष्ट्रीय रिश्ते उनका निर्वहन कैसे होना चाहिए इसके लिए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का उच्च जीवन आदर्श हमें प्रेरणा प्रदान करता है।”
Ayodhya Ram Navami: रामनवमी पर रामलला का हुआ ‘सूर्य तिलक’, जश्न में डूबी अयोध्या नगरी