Muslim Population Rising Remark: समाजवादी पार्टी के अमरोहा से विधायक महबूब अली ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ रही है और बीजेपी का शासन जल्द ही खत्म हो जाएगा। अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली ने संविधान सम्मान बैठक में कहा कि अब तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा। मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है। हम सत्ता में आ जाएंगे। जो लोग देश को जला रहे हैं, उन्हें यह याद कर लेना चाहिए कि हिंदुस्तान का आवाम जाग चुका है। पार्लियामेंट में भी जवाब दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आप 2027 के अंदर जाएंगे जरूर। सपा विधायक के इस बयान के बाद बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है।

पूर्व सांसद और यूपी में बीजेपी महासचिव सुब्रत पाठक ने कहा कि विधायक की टिप्पणी ऐसे सवाल खड़े करती है इसका समाजवादी पार्टी को जवाब देना चाहिए। “क्या इसीलिए (समाजवादी पार्टी प्रमुख) अखिलेश यादव हिंदुओं को बांटने में लगे हैं? ताकि एक खास समुदाय की इच्छा पूरी हो सके? बीजेपी नेता ने कहा कि अखिलेश यादव को याद रखना चाहिए कि देश बदल चुका है। हिंदुओं ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ को दो बार मुख्यमंत्री बनाया है।

बीजेपी ने इंडिया अलायंस पर साधा निशान

बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली के बयान पर इंडिया अलायंस और सपा को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘अमरोहा से सपा विधायक महबूब अली ने “संविधान सम्मान” बैठक में कहा, “योगी शासन समाप्त हो जाएगा क्योंकि अब मुस्लिम आबादी बढ़ रही है।

‘न्याय का बुलडोजर चल गया’, अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर प्रहार, बोले- पहले से इस बात को उठाते रहे, यह असंवैधानिक था

वे अक्सर 80:20 बयान के बारे में शिकायत करते हैं, 80 बनाम 20 कौन करता है यह आपके सामने है। क्या यह मुहब्बत की दुकान है? क्या यह संविधान समर्थक है या धर्मनिरपेक्ष? योजना स्पष्ट है हिंदुओं को विभाजित करें और मुस्लिम वोटबैंक को एकजुट करें? अखिलेश कहते हैं कि मठाधीश माफिया की तरह हैं, राहुल कहते हैं कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा नृत्य कार्यक्रम की तरह था और महबूब अली जनसांख्यिकीय परिवर्तन के लिए उकसाते हैं !! एजेंडा स्पष्ट है, है न?”

सपा ने विधायक के बयान से किया किनारा

समाजवादी पार्टी ने उनके बयान से किनारा किया है। सपा नेता सुनील महाजन ने कहा कि पार्टी महबूब अली के इस बयान से सहमत नहीं है कि मुस्लिम आबादी बढ़ने के बाद में बीजेपी हार जाएगी। लेकिन यह सच है कि महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़े हैं। इतना ही नहीं बीजेपी के झूठ भी बढ़े हैं। इसलिए एक बड़ी आबादी बीजेपी की हार सुनिश्चित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि बीजेपी यहां पर लंबे समय तक नहीं टिक सकती है।