उत्तर प्रदेश के रामपुर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात काफी समय बाद हुई है। इससे पहले खबरें थीं कि जेल में रहने के दौरान आजम खान अखिलेश यादव से नाराज़ थे।
आजम खान के 23 सितंबर 2025 को जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। सपा प्रमुख विमान से लखनऊ से बरेली पहुंचे। उसके बाद हेलीकाप्टर से रामपुर रवाना हुए। उनका हेलीकॉप्टर मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय परिसर में उतरा, जहां आजम खान ने उनकी अगवानी की। उसके बाद आजम उन्हें अपने घर ले गए। अखिलेश यादव अकेले आजम के घर पहुंचे हैं।
अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात में कोई बाहरी शख्स शामिल नहीं रहा। पहले कार्यक्रम था कि अखिलेश रामपुर से पहले बरेली जाएंगे लेकिन आखिरी समय पर उन्होंने अपना बरेली का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। जिसके बाद वह सीधे रामपुर पहुंचे। मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान के ऊपर फर्जी मुकदमे चल रहे हैं, उन्हें झूठे केसों में फंसाया गया है।
आजम खान पार्टी की धड़कन हैं- अखिलेश यादव
पार्टी नेता आज़म खान से मुलाकात के बाद रामपुर स्थित उनके आवास से निकलते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, “मुझे नहीं पता कि आज़म खान और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे लगाकर भाजपा कौन सा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रही है।” अखिलेश ने कहा, “आजम खान पार्टी की धड़कन हैं और उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया गया। वह आज आजम खान से मिलने आए हैं क्योंकि उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है और वह जेल में उनसे मिलने नहीं पहुंच पाए थे। उन्होंने कहा, “मैं आज बैठकर स्वास्थ्य को लेकर उनका हालचाल लेने आया हूं।”
आजम खान 23 सितंबर को जेल से रिहा हुए थे
आजम खान को सपा का मुस्लिम चेहरा माना जाता रहा है। वह डकैती और चोरी समेत विभिन्न आरोपों के 100 से अधिक मुकदमों में सीतापुर जेल में बंद थे। लगभग 23 महीने के बाद वह पिछली 23 सितंबर को जमानत पर जेल से रिहा हुए थे। उसके बाद से अखिलेश और आजम की यह पहली मुलाकात है।