बॉलीवुड एक्टर अभिनेता सलमान खान ने पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश में दबंग- 3 की शूटिंग शुरू की है। ऐसे में फिल्म के शूट के पहले ही दिन से फिल्म विवादों में है। कभी शिवलिंग के ढकने के लेकर तो कभी साधु-संतो के डांस को लेकर। एक बार फिर दबंग 3 की मुसीबतें बढ़ी हैं चूंकि हाल ही में भारतीय पुरातत्व विभाग ने फिल्म से जुड़ी प्रोडक्शन फर्म को नोटिस जारी किया है। नोटिस में प्रोडक्शन टीम के मध्य प्रदेश में  धार के पास मांडू में स्थित जल महल के अंदर दो फिल्म सेटों को हटाने का आदेश जारी किया है।

कैसिंल की जा सकती है फिल्म की शूटिंग: मांडू के सब-सर्कल एएसआई जूनियर संरक्षण सहायक ने बताया कि अगर फिल्म के प्रोडक्शन टीम ने जारी नोटिस के तहत आदेश का पालन नहीं किया तो फिल्म की शूटिंग को रद्द कर दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि ये नोटिस रविवार (7 अप्रैल) को इंदौर के सुदामा नगर में स्थित हर्ष देव मैसर्स ड्रीम वर्ल्ड एंड प्रोडक्शन कंपनी को जारी किया गया था। नोटिस के मुताबिक प्रोडक्शन टीम को शनिवार (6 अप्रैल) को भी इस बारे में बताया गया था लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया। नोटिस में लिखा गया है कि प्राचीन निर्माण और पुरातत्व स्थल और अवशेष अधिनियम 1958 के तहत फिल्म की शूटिंग के दौरान स्मारक को नुकसान पहुंचाया गया है।
National Hindi News, 10 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर के अपडेट्स

प्राचीन मूर्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोपः मांडू के सब-सर्कल एएसआई जूनियर संरक्षण सहायक प्रशांत पाटनकर ने कहा कि नोटिस की कॉपियों को धार के कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को भेज दिया गया हैं। यही नहीं फिल्म निर्माताओं पर नर्मदा नदी के किनारे बने महेश्वर किले में एक प्राचीन मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है। महेश्रवर किला खरगोन जिले के अंदर आता है।

 

संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो का क्या है कहना: दूसरी तरफ संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने सोमवार (8 अप्रैल) को कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘ मैंने इस मामले में संज्ञान लेते हुए खरगोन जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एसडीएन को निर्देश जारी कर दिए हैं। साधो ने कहा कि वह महेश्वर किले पर जाकर मौजूदा स्थिति का जायजा लेंगी।’