Salman Khan Birthday And Police Action On Fans: फिल्म अभिनेता सलमान खान के जन्मदिन पर उनकी एक झलक पाने के लिए मंगलवार को मुंबई स्थित उनके घर के बाहर जुटी भीड़ के बेकाबू हो जाने पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान कई प्रशंसक सड़क पर गिर पड़े और कई अन्य लोग जख्मी हो गये। विभिन्न शहरों के आए प्रशंसकों ने अपने विशेष तरीके से स्टार को बधाई देने के लिए सुबह से ही उनके मुंबई स्थित आवास पर कतार में लग गए। कई लोगों ने अपने साथ मिठाई, टी-शर्ट, सलमान के बड़े-बड़े पोस्टर भी लिए थे। इस दौरान सलमान खान को देखने के चक्कर लोग आवास के करीब बढ़ने लगे। पुलिस के रोकने पर वे नहीं रुके तो भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इससे पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी।
पिता सलीम खान के साथ घर की बालकनी पर आए अभिनेता
मंगलवार को सलमान खान 57 वर्ष के हो गए। इस मौके पर उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपने आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने अपने घर की बालकनी पर खड़े होकर प्रशंसकों को अपना चेहरा दिखाया और आभार जताया। अभिनेता ने अपने पिता सलीम खान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर खड़े प्रशंसकों का अभिवादन किया।
बहन अर्पिता ने एक दिन पहले रखी थी बर्थडे पार्टी
सलमान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आप सभी का धन्यवाद…।” ‘सुल्तान’ के अभिनेता ने एक साधारण ग्रे टी-शर्ट पहनी थी, जबकि सलीम ने नीले रंग की चेक वाली शर्ट पहनी थी। सलमान की बहन अर्पिता खान ने पिछली रात जन्मदिन की मेजबानी की थी, जिसमें शाहरुख खान, तब्बू, कार्तिक आर्यन, पूजा हेगड़े, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख और सोनाक्षी सिन्हा सहित अन्य प्रमुख लोगों ने भाग लिया था।

कई सेलेब्रिटीज ने सलमान के बर्थडे पर उनके लिए इमोशनल नोट लिखे। सोनम कपूर ने उन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में ‘सबसे चमकीला सितारा’ कहा। अजय देवगन ने बिग बॉस के सेट से एक थ्रोबैक फोटो शेयर की और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो @BeingSalmanKhan! मेरे दोस्त, हमेशा तुम्हारे लिए केवल अच्छे की कामना करो। सी यू सून (एसआईसी)।”
सलमान खान ने हाल ही में फरहाद सामजी की ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग पूरी की। यह फिल्म ईद 2023 पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विजेंदर सिंह भी हैं।
