लखनऊ का जायकेदार कबाब देश में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी काफी फेमस हैं, जहां पर दूर देशों से लोग लजीज कबाब को चखने आते हैं। लेकिन अपने कबाब के जायके के लिए मशहूर लखनऊ के टुंडे कबाबी रेस्टोरेंट की सभी ब्रांच पर शुक्रवार को सेल्स टैक्स की टीम ने छापा मारा। इस दौरान जांच में करोड़ों रुपये की कर चोरी पकड़ी गई।

बता दें कि राजधानी लखनऊ में फेमस टुंडे कबाबी रेस्टोरेंट की आठ ब्रांच है, जहां के कबाब अपनी हर शहर के कबाब से अलग पहचान रखते हैं, लेकिन यूपी सेल्स टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान करीब बीस करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामले का खुलासा किया है।

सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की 16 टीमों ने पुलिस के साथ मिलकर एक साथ आठ जगहों पर छापेमारी की। हालांकि, टुंडे कबाबी के मालिक का कहना है कि उनके सभी काग़ज़ात सही हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि टैक्स चोरी की बात किस आधार पर कही जा रही है।