सहरसा सीट पर महागठबंधन में शामिल इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के उम्मीदवार इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता को जीत मिली है। दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार आलोक रंजन रहे। तीसरे नंबर पर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार किशोर कुमार रहे। सहरसा मिथिला क्षेत्र में आता है।

Bihar Assembly Election Results LIVE

पार्टी का नामउम्मीदवार का नामचुनाव परिणाममिले वोट
बीजेपी आलोक रंजनहार 112998 
इंडियन इंक्लूसिव पार्टी इंद्रजीत प्रसाद गुप्ताजीत115036 
जन सुराज पार्टीकिशोर कुमारहार12786 

बिहार में पहले और दूसरे चरण में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

सहरसा विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के मतदाता लगभग 12.05% और मुस्लिम मतदाता करीब 14.6% हैं। यहां ग्रामीण मतदाता 69.46% हैं जबकि शहरी मतदाताओं का आंकड़ा 30.54% है।

यहां मुख्य रूप से मैथिली और हिंदी भाषाएं बोली जाती हैं। सहरसा बिहार के पूर्वी भाग में कोसी नदी के किनारे बसा हुआ है। सहरसा शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द ‘सहस्रधारा’ से हुई है। सहरसा मक्का और मखाना उत्पादन का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है।

2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के आलोक रंजन झा ने राजद की लवली आनंद को 19,679 वोटों के अंतर से हराया था। लवली आनंद बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह की पत्नी हैं।

2015 के विधानसभा चुनाव में राजद के अरुण कुमार यादव को बीजेपी के आलोक रंजन झा को हराया था।

सहरसा में पिछले दो विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल कौन जीता कौन हारा
2015अरुण कुमार यादवआलोक रंजन
2020आलोक रंजन लवली आनंद