तीन तलाक कानून पास होने के बाद से समाज में सकारात्मक बदलाव आया है। ऐसी ही एक कहानी सामने आई है सहारनपुर की रहने वाली नसीमा की। नसीमा ने बताया कि बीते शनिवार ( 3 अगस्त) जब उनका शौहर उन्हें वापस लेने आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। इस मौके पर अपने पिता के साथ सहारनपुर के कुतुबशेर इलाके में रहने वाली नसीमा तीन तलाक कानून के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहीं हैं।
निकाल दिया था घर से बाहरः नसीमा का निकाह साल 2015 में देहरादून के रहने वाले मोहम्मद अली से हुआ था। उन्होंने बताया कि जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद उनके ससुराल वालों द्वारा उत्पीड़न किया जाने लगा। 8 महीने पहले उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद वह अपने पिता के घर सहारनपुर वापस आ गई। महिला ने बताया कि उनका और उनके बच्चों का खर्च उसके भाई उठाते थे।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
समझौते की पेशकश कीः तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद खौफ का माहौल इस कदर है कि मोहम्मद अली को लगा कि कहीं उसे भी कानून के तहत तीन साल की सजा न काटनी पड़ जाए।। इस डर से वह अपनी बीवी को वापस लेने आया। इसके बाद नसीमा भी अपने शौहर के साथ राजी खुशी अपने ससुराल वापस जाने पर तैयार हो गई। बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 31 जुलाई को तीन तलाक कानून को मंजूरी दी थी। जिसके साथ ही तीन तलाक कानून अस्तित्व में आ गया है। राज्यसभा में बिल के समर्थन में 99 जबकि विरोध में 84 वोट पड़े थे।
