कर्नाटक में एक शख्स ने हिंदू-मुस्लिम एकता की एक अनोखी मिसाल पेश की है। दरअसल बेंगलुरु के राम मंदिर में एक मुस्लिम शख्स साफ सफाई करता है। शख्स का कहना है कि मुझे मंदिर की साफ सफाई करना पसंद है। बता दें कि मुस्लिम शख्स पिछले 2-3 सालों से मंदिर की सफाई कर रहा है।
क्या है शख्स का नाम: बता दें कि मुस्लिम शख्स का नाम सद्दाम हुसैन है। सद्दाम की उम्र 27 साल है। वहीं जिस राम मंदिर की सफाई वो पिछले 2-3 साल से कर रहा है वो बेंगलुरु के राजाजीनगर में स्थित है। सद्दाम के इस जज्बे की हर कोई तारीफ करता है।
Bengaluru: Saddam Hussein, a local has taken up the responsibility of keeping the Ram Temple in Rajajinagar clean, ahead of #RamNavmi; says, “It feels good to clean the temple. I am appreciated by everyone here for my work. I am working here since last 2-3 years.” #Karnataka pic.twitter.com/BfLQHxvyt7
— ANI (@ANI) April 10, 2019
क्यों करते हैं साफ सफाई: आखिर मुस्लिम होकर भी राम मंदिर की साफ सफाई के सवाल पर सद्दाम कहते हैं कि उन्हें मंदिर की सफाई करना अच्छा लगता है। इशके साथ ही जब लोग उनके इस जज्बे की तारीफ करते हैं तो इससे उन्हें और भी प्रेरण मिलती है। सद्दाम ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि वो पिछली 2-3 साल से इस मंदिर में साफ सफाई कर रहा है।
National Hindi News, 11 April 2019 LIVE Updates: पढ़े दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक पर
मंदिर की सफाई के अलावा चलाते हैं कैब: बता दें कि राम मंदिर में सफाई के अलावा सद्दाम इस इलाके के लोगों की घर शिफ्टिंग आदि करने में भी मदद करते हैं। वहीं कभी वो दुकान में काम करते हैं तो कभी कैब चलाते हैं। बता दें कि सद्दाम दूसरी कक्षा तक पढ़े लिखे हैं।