कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि बिहार में बदलाव निश्चित है और निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक से इतर मीडिया से यह भी कहा कि महागठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रहा है तथा आगे और भी मजबूत होगा।

सचिन पायलट ने कहा, “बिहार में बदलाव निश्चित है… निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बिहार और सभी राज्यों में चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हों।”

उनका कहना था कि बिहार चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व और सभी नेता पूरी ताकत लगाएंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, “भाजपा जितनी भी कोशिश कर ले, हमारा गठबंधन मजबूत था, है और आगे और भी होगा।”

बिहार में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा?

सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव का नाम घोषित करने में कांग्रेस की कथित हिचकिचाहट के बारे पूछे जाने पर कहा कि सभी फैसले सही समय पर होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग हर आर्थिक नीति पर भाजपा का दोहरा रवैया रहा है तथा जीएसटी इसका एक उदाहरण है।

‘बिहार में आर्थिक संकट के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार’

सचिन पायलट ने दावा किया कि बिहार में आर्थिक संकट के लिए राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार भी जिम्मेदार है। पायलट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का हवाला देते हुए कहा, “अमेरिका हमारे ऊपर आर्थिक प्रहार कर रहा है और हम कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं।” उन्होंने दावा किया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रंप से जिस दोस्ती का हवाला देते थे, आज वही दोस्ती देश के लिए महंगी पड़ रही है।” 

यह भी पढ़ें: ‘CWC को नीतीश कुमार को थैंक्यू बोलना चाहिए’, बिहार के मंत्री नितिन नबीन बोले- आपके शागिर्दों की सरकार रहती तो…