राजस्थान कांग्रेस में सियासी संकट को कम करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने सोमवार शाम दोनों बड़े नेताओं सचिन पायलट और अशोक गेहलोत से मुलाक़ात की थी। चार घंटे चली बैठक के बाद एक तस्वीर सामने आई जिसमें दोनों नेता साथ दिखाई दिए थे। 

कांग्रेस आलाकमान की यह कोशिश कितनी कारगर साबित होगी यह तो वक़्त ही बताएगा लेकिन इस मीटिंग के बाद पहली बार सचिन पायलट का बयान सामने आया है।

बुधवार (31 मई) को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक पहुंचे सचिन पायलट ने इस मीटिंग का ज़िक्र करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और नौजवानों के भविष्य के मुद्दे पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।

‘वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करे गहलोत सरकार’

मीडिया से बात करते हुए राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, ” भ्रष्टाचार और नौजवानों के मुद्दों पर किसी प्रकार का समझौता कोई करे या मैं समझौता करूं, यह संभव नहीं है। अभी दो दिन पहले मेरी बात कांग्रेस नेतृत्व से हुई, जो मांगे मैंने रखी थीं उसका पूरा संज्ञान पार्टी को है, मैंने पहली भी कहा था कि भाजपा के शासन में और वसुंधरा जी के कार्यकाल में जो मामले उठे, जो खुद अशोक गेहलोत साहब ने और मैंने उठाए थे उनपर एक प्रभावी जांच होनी चाहिए”।

‘युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं’

सचिन पायलट ने इस दौरान कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के काफी पद खाली पड़े हैं और मेरा मानना है कि कुछ नियक्तियों को बेहतर किया जा सकता है।

Rahul Gandhi के साथ बैठक बाद बोले सचिन पायलट, ‘हम अपनी मांगों के लेकर झुकेंगे नहीं’ | VIDEO

इसलिए उसमें मूलचूक परिवर्तन लाना चाहिए और हमारे लाखों लाख बच्चे जो बहुत मुश्किल से शहर में जाकर किराये पर मकान लेते हैं, मेहनत करते हैं और उनके साथ धोखा हो जाता है। ऐसे में उन लोगों की हमें आर्थिक मदद करना चाहिए। मैंने यह मुद्दा उठाया था। मेरा मानना है कि सरकार इन मुद्दों पर कार्रवाई करेगी।