Punjab News: आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आप 2027 के विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी और शिअद दोनों ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की है और कार्रवाई करने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, उन्हें भविष्य के चुनावों के लिए अयोग्य घोषित करने और उनके भाषण देने पर रोक लगाने की मांग की है। शिरोमणि अकाली दल ने मांग की है कि आप को पंजाब में चुनाव लड़ने से रोका जाए। हालांकि, आप नेतृत्व का कहना है कि सिसोदिया के शब्दों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और क्लिप का इस्तेमाल उनके भाषण को गलत तरीके से पेश करने के लिए किया जा रहा है।

पंजाब में AAP को प्रतिबंधित करने की मांग

सिसोदिया ने क्या कहा?

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आप की महिला विंग लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम में कहा, “2027 के चुनाव जितवाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद, सच-झूठ, सवाल-जवाब, लड़ाई, झगड़ा जो करना पड़ेगा करेंगे। आप सभी तैयार हैं। बहुत बढ़िया।” पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा सिसोदिया के भाषण के दौरान मौजूद थे और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया था।

एक आप नेता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सिसोदिया जो कहना चाह रहे थे, उसका वीडियो पूरा मतलब नहीं बताता है। उन्होंने कहा, “विडंबना यह है कि ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को उसी तरह के झूठे प्रचार का मुकाबला करने के लिए तैयार करना था जो अब इस क्लिप के जरिये फैलाया जा रहा है। यह भाषण पार्टी की एक बैठक का हिस्सा था और इसका लाइवस्ट्रीम नहीं किया गया था।” उन्होंने यह भी कहा कि किसी ने वीडियो रिकॉर्ड किया और इस क्लिप को एडिट किया। ED ने क्यों जब्त की दिल्ली सरकार की फाइलें?