पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के बीच टकराव का दौर जारी है। टीवी डिबेट्स में होने वाली बहस के दौरान भी दोनों पक्षों में यह तनाव देखने को मिला है। इस बीच एक चैनल की हालिया डिबेट में तो तृणमूल कांग्रेस के समर्थक तौसीफ खान बोलने न देने की बात कहते हुए एंकर से ही उलझ गए। इतना ही नहीं उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराते हुए बीच में शो छोड़कर चले जाने की धमकी तक दे डाली।
दरअसल, एंकर अमिश देवगन ने तौसिफ खान से पूछा था कि 70 साल से चुनाव आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है। जब तौसिफ इस पर जवाब देने लगे, तो अमिश ने कहा, “न, न इधर-उधर की बात न कीजिए, पॉइंट पर आइए।” इस पर जब तौसीफ खान ने कहा कि 70 साल वाली बात भाजपा करती है, आप क्यों कर रहे हैं यह आर्ग्युमेंट। इस पर अमिश ने फिर उन्हें टोकते हुए कहा कि रुकिए, सवाल का जवाब दीजिए। तौसीफ भाई आराम से पूछ रहा हूं मैं। आपका ऑडियो डाउन कर रहा हूं मैं। आराम से जवाब दीजिए न।
हालांकि, तौसीफ खान इस पर भड़क उठे। उन्होंने कहा, “अगर आप मेरा ऑडियो डाउन करेंगे, तो मैं शो में नहीं रहूंगा।” जब अमिश ने कहा कि आप सवाल का जवाब नहीं देंगे, तो क्या करुंगा मैं। आपकी पार्टी खुद केंद्र में साझेदार रही है, तो क्या वह फैसला करती थी चुनाव आयोग के कमिश्नर का। इस पर तृणमूल समर्थक नेता ने कहा, “आप मेरी आवाज बंद नहीं कर सकते। भाजपा प्रवक्ता के वक्त आप ऑडियो डाउन नहीं करते। आप होते कौन हैं। आप कानून से ऊपर नहीं हैं।”
तौसीफ की इन बातों पर अमिश देवगन ने कहा कि इस वक्त भाजपा प्रवक्ता का ऑडियो डाउन है। आपका ऑडियो खुला हुआ है। लेकिन आप जवाब दीजिए। इस पर तौसिफ ने कहा कि पहले आप मुझे ऑडियो बंद करने पर जवाब दीजिए। हालांकि, बाद में अमिश ने बात संभालते हुए कहा कि आपका ऑडियो खुला हुआ है, रोइए मत। काफी देर से खुला है आपका ऑडियो।