राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) अपने लव जिहाद कैंपेन को फिर से शुरू करने वाला है। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इसको यूपी के आगरा से ही शुरू किया जा रहा है। अपनी इस मुहीम के लिए RSS ने सहयोगी संगठन ‘हिंदू जागरण मंच’ से बातचीत की है। हिंदू जागरण मंच ने आगे की रणनीति बनाने के लिए आगरा के शाहगंज में एक मीटिंग भी रखी है।

इस मीटिंग का संचालन अज्जू चौहान करेंगे जिन्हें हाल में हिंदू जागरण मंच (यूपी) का उपाध्यक्ष बनाया गया है। चौहान इससे पहले चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने बजरंग दल से जुड़े होने के दौरान लव जिहाद विरोधी और बहू लाओ बेटी बचाओ अभियान चलाए थे।

इस कार्यक्रम को लेकर हिंदू जागरण मंच या फिर अज्जू चौहान की तरफ से कुछ ज्यादा नहीं बताया गया है। संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि वह चुपचाप सिर्फ अपने काम पर ध्यान लगा रहे हैं।

मीटिंग की तैयारियों में लगे वरुण उपाध्याय ने बताया कि आगरा में लव जिहाद की घटनाएं बढ़ गई हैं इस वजह से इस जगह को चुना गया है।

सूत्रों के मुताबिक, लव जिहाद के मामले के बारे में पता लगने पर संगठन सबसे पहले लड़की के परिवारवालों से बातचीत करेगा। फिर अगर लड़की ने साथ दिया तो ये लोग पुलिस में जाकर लड़के के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाएंगे।