भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच राष्ट्रीय स्वयं संघ (RSS) के नेता कृष्ण गोपाल शर्मा ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान हमसे (आरएसएस) नाराज़ है तो इसका मतलब है कि वे भारत से नाराज़ हैं। संघ के नेता ने आगे बोलते हुए RSS और भारत अब समानार्थी बता दिया। बता दें कि इसके पहले भी कृष्ण गोपाल अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। बता दें कि हाल ही में पाक पीएम ने इमरान खान आरएसएस पर निशाना साधा था।

क्या बोले RSS नेता: न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डॉ कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा- RSS केवल भारत में है। दुनिया में कहीं भी हमारी कोई शाखा नहीं है। यदि पाकिस्तान हमसे नाराज़ है तो इसका मतलब है कि वे भारत से नाराज़ हैं। RSS और भारत अब समानार्थी हैं। हम भी चाहते थे। भारत और आरएसएस को दुनिया एक के रूप में देखे। बता दें कि डॉ कृष्ण गोपाल शर्मा अकसर अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं।

National Hindi News, 28 September 2019 LIVE Updates, Breaking News: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पहले दिया था ये बयान: अगस्त महीने में आरएसएस नेता कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा था कि इस्लाम के आगमन के बाद से ही भारत में छुआछूत की शुरुआत हुई है। साथ ही उन्होंने कहा था की अंग्रेजों ने ‘दलित’ शब्द का प्रयोग कर भारत को बांटकर शासन किया।

अंग्रजो की बांटो और राज करो की नीति: एक पुस्तक के विमोचन में पहुंचे गोपाल कृष्ण ने कहा था कि अंग्रजो की बांटो और राज करो की नीति के कारण ऊंची जातियां पिछड़ी बन गईं। उन्होंने बताया कि भारत के संविधान में दलित शब्द पर ऐतराज जताया गया था।