आंध्र प्रदेश के दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों की पिटाई का जो वीडियो वायरल हो गया, उसे अमृत राज ने शूट किया था। अमृत इंजीनियरिंग के छात्र हैं और स्वतंत्र फिल्मकार भी हैं। शनिवार को वह प्रदर्शन कवर करने के लिए दिल्ली के झंडेवालान में मौजूद थे। उनका कहना है कि उस दिन दिल्ली पुलिस से उनकी भी कहासुनी हुई थी। उन्होंने किसी तरह अपना कैमरा बचा लिया था।
अमृत ने बताया कि पुलिस अचानक हमलावर हो गई। मैं समझ नहीं पाया कि क्या हुआ और क्यों लाठीचार्ज होने लगा। उनके मुताबिक जब वह शूट कर रहे थे तो एक पुलिस अफसर ने ऑर्डर दिया कि इसका कैमरा तोड़ दो। बकौल अमृत, ‘तभी कई पुलिसवाले पत्रकारों और फोटोग्राफर्स की पिटाई करने लगे। तीन पुलिसवालों ने मेरा कैमरा छीनने की कोशिश की। मेरा कैमरा गिर जाता। किसी तरह मैंने बचाया। इस बीच, पुलिस मुझे कुछ दूर तक घसीट कर ले गई। उन्होंने मुझे अपनी पहरेदारी में रखा। जब मैंने उनसे सवाल किया कि क्यों सादी वर्दी में लाठियां लेकर लोग प्रदर्शनकारियों को पीट रहे हैं और पुलिस उन्हें रोक नहीं रही है तो एक ने कहा- तुम्हे कैसे पता कि वे कौन हैं? जाओ तुम ही उनसे कहो।’