दलित छात्र आत्महत्या मामले में केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी और बंडारू दत्तात्रेय को तत्काल बर्खास्त करने की मांग कर रही कांग्रेस ने रविवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘संवदेनशील’’ हैं तो उन्हें कई लोगों को बर्खास्त कर देना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि पीएचडी छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या मामले को देखते हुए कम से कम हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति अप्पा राव को हटा दिया जाना चाहिए था, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ अगर श्री मोदी संवेदनशील हैं तो उन्हें कई लोगों को बर्खास्त कर देना चाहिए था।’’
कांग्रेस इस मामले में स्मृति और दत्तात्रेय को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग कर रही है। पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री सिब्बल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इतनी मांगों के बाद भी प्रधानमंत्री किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।
आरक्षण नीति पर पुनर्विचार संबंधी लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर सिब्बल ने कहा कि समस्या यह है कि आरएसएस दलितों के लिए नहीं है। ‘‘दलित समर्थक होना उनके डीएनए में नहीं है।’’
अमित शाह के फिर से भाजपा अध्यक्ष बनने पर निशाना साधते हुए सिब्बल ने कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा एक के बाद एक नाकामी का सामना करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘वे लोग बिहार में हार गए और अब वे पंजाब, उत्तर प्रदेश, असम और अन्य राज्यों में हारेंगे।’’