बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को पार्टी के मौजूदा नेतृत्व पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जिसे जिम्मेदारी सौंपी गयी उसने, उसके आयातित गुरु और उस गुरु के गुर्गों ने तो लालू जी व् पार्टी के प्रति समर्पित हरेक लालूवादी के दशकों के संघर्ष एवं प्रयासों को धो-पोछ कर पार्टी को बर्बादी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया।
एक्स पर एक पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने पार्टी की बिगड़ती स्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों पर सवाल उठाए और नेताओं पर जवाबदेही से बचने का आरोप लगाया। रोहिणी ने कहा कि ‘लालूवाद’ का मतलब हमेशा से हाशिए पर पड़े लोगों की आवाज़ और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बिना डर के सच बोलें और अपनी बात खुलकर रखें।
एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में रोहिणी ने पार्टी की मौजूदा हालत पर चिंता जताई। उन्होंने सवाल उठाया कि आरजेडी की कमजोर होती स्थिति के लिए जिम्मेदार लोग कौन हैं। साथ ही उन्होंने कुछ नेताओं पर आरोप लगाया कि वे अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं और जवाबदेही नहीं लेना चाहते।
रोहिणी आचार्य ने लिखा, “”लालू जी और पार्टी के लिए किसने क्या किया? ये तो लोकसभा, हालिया संपन्न विधानसभा के चुनावी नतीजों और पार्टी की वर्त्तमान स्थिति से ही साफ़ है, जिसे जिम्मेदारी सौंपी गयी उसने, उसके आयातित गुरु और उस गुरु के गुर्गों ने तो लालू जी व् पार्टी के प्रति समर्पित हरेक लालूवादी के दशकों के संघर्ष एवं प्रयासों को धो-पोछ कर पार्टी को बर्बादी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया।”
यह भी पढ़ें- UGC के नए नियम पर तेज प्रताप यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोले- दलित, आदिवासी और पिछड़ा समाज भी सनातन का हिस्सा
उन्होंने लिखा कि सवाल पहले भी उठे थे, आज भी सवाल उठ रहे हैं, आगे भी उठेंगे, अगर नैतिक साहस है तो खुले मंच पर सवालों का सामना करने की हिम्मत जुटानी चाहिए, ज्ञान कौन दे रहा और ज्ञान देने की बात कर सच्चाई से मुंह कौन चुरा रहा, ये साफ़ हो जाएगा।
रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा कि आज पार्टी के हरेक सच्चे कार्यकर्ता, समर्थक और हितैषी का सवाल है, जिन चंद घटिया लोगों को, लालू जी को नजरअंदाज कर , एक तरीके से सर्वेसर्वा बना दिया गया, उन लोगों ने पार्टी के लिए क्या किया ? और समीक्षा के नाम किए गए दिखावे पर क्या कार्रवाई की गयी ? समीक्षा रिपोर्ट अब तक क्यूं नहीं सार्वजनिक की गयी और समीक्षा रिपोर्ट में जिन लोगों पर सवाल उठे उन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यूं नहीं की गयी?
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव बने RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तो तेज प्रताप का आया पहला रिएक्शन, बोले- जिसे भी जिम्मेदारी…
