Happy International Women’s Day 2019: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भावुक फेसबुक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि मैं 4 मजबूत महिलाओं से घिरा होने के बावजूद काफी खुश हूं और इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। वाड्रा ने यह फेसबुक पोस्ट शुक्रवार सुबह (8 मार्च) किया।
यह लिखा वाड्रा ने : प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘सभी अद्भुत महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं। मैं काफी खुश हूं कि 4 मजबूत महिलाओं से घिरा हुआ हूं। ये महिलाएं मेरी मां, मेरी सासू मां, मेरी पत्नी और मेरी बेटी हैं।’’
वाड्रा ने 2 फोटो भी पोस्ट किए : अपने फेसबुक पोस्ट के साथ रॉबर्ट वाड्रा ने 2 फोटो भी शेयर किए। इनमें एक फोटो में वे अपनी मां मौरीन वाड्रा और सासू मां सोनिया गांधी के साथ हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वे पत्नी प्रियंका गांधी और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। रॉबर्ट ने चारों महिलाओं को मेहनती, साहसी, दयालु और दृढ़निश्चयी बताया। वाड्रा ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘मैं ऐसी कई महिलाओं को जानता हूं, जिन्होंने अपने अधिकारों के लिए अपने दम पर लड़ाई लड़ी। साथ ही, हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं।’’ रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि भारत ऐसी महिलाओं के सपने पूरा करने वाला सुरक्षित देश बनेगा। आज का दिन और आने वाला हर दिन आपका दिन है। इसका भरपूर आनंद उठाएं।’’
वाड्रा पर है मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप : बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में रॉबर्ट वाड्रा ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच का सामना कर रहे हैं। वे फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अक्सर कहते हैं कि उन्हें सच और न्याय पर पूरा भरोसा है। वाड्रा ने कहा, ‘‘मैं ईडी की पूछताछ पूरी होने के बाद अपने परिवार की चारों महिलाओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाऊंगा। मैं अब तक 10 दिन में करीब 64 घंटे तक जांच का सामना कर चुका हूं और पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहा हूं। मुझे सच और न्याय पर पूरा भरोसा है।’’ बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा खुद पर गैरकानूनी तरीके से विदेशी संपत्ति होने के आरोपों को खारिज कर चुके हैं। साथ ही, आरोप लगाते हैं कि राजनीतिक रंजिश की वजह से उन्हें फंसाया जा रहा है। वह कहते हैं कि राजनीतिक साजिश के चलते उन्हें परेशान किया जा रहा है।
