Khatauli Assembly Bypoll: उत्तर प्रदेश (UP) के मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा (Khatauli Assembly Seat) से उपचुनाव (By-Poll) में टिकट नहीं दिए जाने की वजह से राष्ट्रीय लोक दल के नेता अभिषेक चौधरी (RLD Leader Abhishek Chaudhary) ने पार्टी से बगावत कर दी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है। इसके पहले उन्होंने आरएलडी (RLD) से खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए टिकट मांगा था लेकिन आरएलडी (RLD) ने इस सीट से मदन भैया (Madam Bhaiya) को मैदान में उतार दिया है जिसके बाद नाराज होकर अभिषेक चौधरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया।

राष्ट्रीय लोक दल की ओर से खतौली विधानसभा सीट पर मदन भैया को टिकट दिए जाने के बाद अभिषेक चौधरी ने नाराजगी जताई थी। इसी समय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार (15 नवंबर) की रात को ही अभिषेक चौधरी को अपने घर बुलाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

BJP ने RLD को 16345 वोटों से दी थी शिकस्त

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके अभिषेक चौधरी गुर्जर मंगलवार को यहां प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के आवास पर बीजेपी में शामिल हुए। वो खतौली विधानसभा के उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से आरएलडी से नाराज थे। साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से जुड़े एक मामले में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी को एक विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद कर दी गई जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव करवाया जा रहा है। इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में विक्रम सैनी ने रालोद के राजपाल सैनी को 16,345 मतों से हराया था।

बीजेपी ने खतौली से विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को उतारा

आरएलडी की ओर से खतौली से उम्मीदवार मदन भैया ने इसके पहले गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से रालोद के टिकट पर लड़ा था, लेकिन बीजेपी के मौजूदा विधायक नंद किशोर गुर्जर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार बीजेपी ने खतौली सीट से विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि रालोद नेता के शामिल होने से उनकी पार्टी में और भी ज्यादा मजबूत आएगी।